दीपिका पादुकोण को कभी जान से मारने की तो कभी नाक काटने की धमकी लगातार मिल रही हैं. लेकिन अब कुछ ट्रोलर्स ने रानी पद्मावती की भूमिका निभाने वाली दीपिका को इंस्टाग्राम पर खूब ट्रोल करना शुरु कर दिया है. ट्रोलर्स ने कहा कि कपड़े पहनने तो आते नहीं हैं आ गई है रानी बनने.
मुंबई. दीपिका पादुकोण लगातार अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर विवादों में बनी हुई है. दीपिका पादुकोण को कभी जान से मारने की तो कभी नाक काटने की धमकी लगातार मिल रही हैं. लेकिन अब कुछ ट्रोलर्स ने रानी पद्मावती की भूमिका निभाने वाली दीपिका को इंस्टाग्राम पर खूब ट्रोल करना शुरु कर दिया है. बता दें फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन तकनीकी खामियां बताकर सेंसर बोर्ड से पास न होने की वजह से पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी.
हाल में ही दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम से अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर पर कुछ लोगों ने अभद्र टिप्पणियां की. एक यूजर ने लिखा कि तुम्हें कपड़े पहनने की तमीज नहीं है.. और आ गई रानी बनने. इसी तरह कई लोगों ने भद्दे कमेंट किये. जबकि इस तस्वीर को खबर लिखे जाने के 5 घंटे अपलोड किया गया था. इतनी देर में इस तस्वीर को करीब 38 लाख लोग लाइक कर चुके हैं.
गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती को लेकर लगातार विवाद गरमाता जा रहा है. शुक्रवार को जयपुर के पास स्थित नाहरगढ़ के किले से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ पाया गया, जिसके साथ एक धमकी भी दी गई थी. धमकी में लिखा गया है कि हम पुतले नहीं जलाते लटका देते हैं. पद्मावती के विरोध से इस हत्या का जुड़ना मामले को संगीन बना रहा है. पुतलों की जगह हम खुद को खत्म कर रहे हैं. मृतक युवक का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है. बता दें इस घटना के बाद करणी सेना ने इस मामले की निंदा की और कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. जिस नाहरगढ़ के किले में युवक का शव लटका मिला उसे 1734 में महाराज सवाई जय सिंह द्वितीय ने बनवाया था.
https://www.instagram.com/p/Bb3tQtphOSS/
पद्मावती का विरोध, राजस्थान के नाहरगढ़ किले की प्राचीर पर धमकी के साथ लटका मिला व्यक्ति का शव
https://youtu.be/5EWn9pldlEM