Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG दीपिका पादुकोण ने पद्मावत विवाद के बीच संजय लीला भंसाली को ये क्या बोल दिया

OMG दीपिका पादुकोण ने पद्मावत विवाद के बीच संजय लीला भंसाली को ये क्या बोल दिया

Photo: विवादित फिल्म पद्मावत आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज से फिल्ममेकर्स और फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है. दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली के लिए सोशल मीडिया पर अपनी फिलिंग शेयर की है. दीपिका ने कहा आई लव यू और आप मेरे लिए सबसे खास शख्स हैं.

Advertisement
deepika padukone share a feeling on social media about padmavat director sanjay leela bhansali
  • January 25, 2018 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पद्मावत हिरोइन दीपिका पादुकोण ने फिल्म के डायेरक्टर संजय भंसाली के लिए सोशल मीडिया पर अपनी फिलिंग शेयर की. दीपिका ने अपने इस पोस्ट से संजय लीला भंसाली का उत्साह बढ़ाया. दीपिका ने कहा कि आप मेरे लिए अब से और हमेशा के लिए खास व्यक्ति हैं. आई लव यू और हम आपको ऐसी ही फिल्मों में काम करते देखाना चाहते है. वहीं इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. 

बता दें कि दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली एक अवॉर्ड शो में शामिल हुए थे. अवॉर्ड शो में दीपिका को मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस इवेंट में दीपिका पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनकर पहुंची. दीपिका पिंक सिल्क साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही दीपिका फिल्म के रिलीज से भी काफी खुश हैं. संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बॉलीवुड में कई  हिट फिल्में कर चुकी है.

गैरतलब है कि रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पद्मावत फिल्म में अपने किरदार अलाउद्दीन खिलजी की फोटो शेयर कर फिल्म रिलीज की खुशी जताई है. फिल्म पद्मावत लंबी लड़ाई के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. दीपिका पादुकोण फिल्म ‘पद्मावत’ में रानी पद्मिनी की भूमिका निभा रही हैं, जबकि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका रणवीर सिंह निभा रहे हैं. फिल्म ‘पद्मावत’ में शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह की भूमिका में हैं

https://www.instagram.com/p/BeW3RO0hW3a/?taken-by=deepikapadukone

https://www.instagram.com/p/BeVxHLvHoHd/?taken-by=deepikapiku

https://www.instagram.com/p/BeV0rm3nIqj/?taken-by=deepikapiku

ये भी पढ़े

पद्मावतः राजा रतन सिंह को असल धोखा खिलजी ने नहीं बल्कि उनके इस दरबारी ने दिया था, जानें कौन था वो शख्स?

जानिए क्या है करणी सेना जिसने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मवत को लेकर देशभर में काटा बवाल

https://www.youtube.com/watch?v=8YaF2m7hCx0

Tags

Advertisement