मुंबई. पद्मावत फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं दीपिका पादुकोण, हाल में ही नेहा धूपिहा के शो में पहुंचीं. रविवार को प्रसारित हुए नेहा धूपिया के टॉक शो Vogue BFFs में दीपिका पादुकोण अपनी बहन अनीषा पादुकोण के साथ नजर आईं. जहां दोनों ने मिलकर जमकर मस्ती की. इस दौरान दीपिका ने ऐसे कई सवालों के जवाब भी दिए जिन्हें हर कोई बेसब्री से जानना चाहता है. इस दौरान दीपिका से नेहा ने उनकी शादी व सगाई की खबरों के बारे में भी पूछा.
नेहा धूपिया ने अपने चैट शो Vogue BFFs में पूछा कि दीपिका क्या तुम्हारी शादी हो चुकी है? इस पर दीपिका तुरंत अपनी खाली उंगिलयां दिखाती हैं. जिससे जरिए उनका मतलब था कि मेरी सगाई हुई होती तो मेरी उंगली में सगाई की अंगूठी जरूर होती. जबकि इस सवाल पर अनीषा चुटकी लेते हुए कहती हैं कि दीपिका पिछले चार सालों से किसी के साथ एंगेज्ड है.
वहीं शो में दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से जुड़ा सवाल पूछा गया. दरअसल शो में इस सवाल को थोड़ा घूमा फिराकर पूछा गया. नेहा ने पूछा कि क्या वह अपनी शादी में कैटरीना को इंवाइट करेंगी तो दीपिका ने सीधे सीधे इसका जवाब दिया कि नहीं. इस करारे जवाब को सुनकर ये तो ज्ञात हो गया है कि अभी भी दोनों अभिनेत्रियों की खटपट जारी है. गौरतलब है कि दीपिका ने अपने और रणबीर सिंह के ब्रेकअप की वजह कैटरीना को ही माना था. दोनों की कैट फाइट से सभी वाकिफ हैं.
दीपिका पादुकोण हैं महेंद्र सिंह धोनी की फैन तो बहन अनीषा पादुकोण चाहती हैं कि धोनी ले लें संन्यास
पद्मावत विवाद से आहत दीपिका पादुकोण अब नही करेंगी ऐतिहासिक फिल्में
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…