Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Elle मैगजीन के कवर पेज पर दीपिका पादुकोण के स्मोकी लुक को देख ताजा हो जाएंगी एमी वाइनहाउस की यादें

Elle मैगजीन के कवर पेज पर दीपिका पादुकोण के स्मोकी लुक को देख ताजा हो जाएंगी एमी वाइनहाउस की यादें

दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी हॉट और सेक्सी फोटो और अपनी खूबसूरत लुक की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. दीपिका ने हाल ही में Elle मैगजीन के कवर पेज पर एमी वाइनहाउस की यादें ताजा करा रही हैं. उन का लुक रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट एमी वाइनहाउस की याद दिला रहा है. दीपिका पादुकोण के इस ग्लैमरस लुक को देख कर कोई भी फिदा हो जाएगा.

Advertisement
  • September 1, 2018 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अपने स्टाइल के लिए फेमस दीपिका पादुकोण अक्सर अपने लुक और रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी रहती है. हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वो एमी वाइनहाउस की याद दिला रही हैं. ये फोटो Elle मैगजीन के कवर पेज की हैं. जिसमें वो दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

फोटो में दीपिका ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हुई हैं साथ ही लॉन्ग इयररिंग के साथ स्मोकी आई लुक की वजह से वो रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट एमी वाइनहाउस की याद दिला रही हैं. एमी वाइनहाउस भी अपनी आंखों की वजह से जानी जाती थी. उनका आई मेकअप ही कुछ इस तरह का होता था कि फैंस उन्हें उनके गानों के अलावा उनके लुक की वजह से भी याद करते है.

इन दिनों दीपिका पादुकोण बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह की शादी को लेकर सुर्खियों में है. 20 नवंबर को इटली के लेक कोमो में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों ने शादी की शॉपिंग भी शुरु कर दी है. हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका की मां उजाला पादुकोण ने रणवीर और दीपिका के लिए अपने घर में एक विशेष पूजा रखी है. ये पूजा दीपिका के बेंगलुरु वाले घर में होगी जिसमें दोनों का रहना जरुरी है.

https://www.instagram.com/p/BnLQQX6Bx_c/?hl=en&taken-by=deepikapadukone

दीपिका पादुकोण ने दिया गजब का लुक जब रणवीर सिंह ने बनियान और जींस में दिखाई अपनी हॉट बॉडी

सिंबा की शूटिंग से वक्त निकाल रणवीर सिंह ने शेयर किया होली का कलरफुल फोटो

https://www.youtube.com/watch?v=P6HoUI8xHHw

Tags

Advertisement