Deepika Padukone Reaction On Funny Memes: हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को उन पर और पति रणवीर पर बने एक वायरल मीम पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया था. मीम में लिखा था कि रणवीर दीपिका की मांग में चटनी भारेगा सिंदूर नहीं. इस पर दीपिका जवाब सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बी-टाउन के सबसं ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल हैं. दोनों ने ही अपने स्टाइल और बॉन्डिंग के चलते खूब सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम दीपिका रणवीर फैन पेज से दीपिका के इंटरव्यू का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दीपिका को उनकी शादी के पर उनके फैंस द्वारा पोस्ट किए गए फनी मीम्स पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया था.
ट्वीट में लिखा था कि रणवीर शायद दीपिका की मांग में चिंग्स चटनी भरेगा, सिंदूर नहीं. इसके साथ ही रणवीर के प्रसिध्द चटनी वाला विज्ञापन का फोटो था. इस मीम पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपिका ने कहा कि यह पूरी तरह से संभव है रणवीर ऐसा हो सकता हैं, मुझे स्पाइसी फूड काफी पसंद है, मैं साउथ इंडिया से हूं और साउथ इंडियन स्पाइसी फूड के प्रति मेरा लगाव देखते हुए ऐसा होना बिल्कुल संभव हो सकते है.
https://www.instagram.com/p/B0ZPWxED1Qz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
https://www.instagram.com/p/B0Xd2CKgNJl/
https://www.instagram.com/p/B0bGGsvg4vC/
https://www.instagram.com/p/Bz-YFsZg0aC/
https://www.instagram.com/p/By5jdlYA_oG/
सामने आई वीडियो में दीपिका के लुक की बात करें तो पति के लुक की तो उन्होंने पिंक कलर की क्रॉप जैकेट में नजर आ रही हैं जो हूबहू पति रणवीर सिंह के लुक की तरह है. फिल्म गली बॉय के प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह ने भी पिंक जैकेट पहने था. जिसकी एक तस्वीर दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट की थी. फोटो शेयर करते ही फैंस ने रणवीर सिंह की समान लुक वाली फोटो ढूंढ निकाली और दोनों के लुक पर मीम्स बना डाले.
बता दें कि लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों इटली में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी से पहले भी रणवीर और दीपिका ने संजय लीला भंसाली की गोलियां की रास लीला राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. शादी के बाद एक बार फिर दोनों फिल्म कबीर खान 83 में एक साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाती नजर आएंगे और दीपिका कपिल देव की पत्नी के रोल में नजर आएंगी.
https://www.instagram.com/p/Bx7IergAdOU/
https://www.instagram.com/p/BxjreaegUlz/
https://www.instagram.com/p/BwoqH6xgK45/