बॉलीवुड डेस्क मुंबई. Deepika Padukone Ranveer Singh mehndi:आज आपको जानने की दिलचस्पी होगी कि दीपिका पादुकोणे और रणवीर सिंह के संगीत में कौन कौन गेस्ट होंगे, क्या हॉलीवुड से भी कोई आएगा? किसके गाने बजेंगे? दीपिका किस गाने पर परफॉर्म करेंगी? रणवीर और दीपिका ने जोडी डांसेज के लिए कौन कौन से गाने चुने हैं? ऑरकेस्ट्रा किस देश से आई है? आज का ड्रेस कोड क्या है? फंक्शन की कलर थीम क्या होगी? रणवीर और दीपिका कहां कहां रुके हुए हैं? आज की पार्टी में कौन कौन सी डिशेज बनाई जाएंगी? ऐसे और भी सैकड़ों सवाल आपके मन में होंगे. आपको ये जानकर हैरत होगी कि इनमें से आधे से ज्यादा के जवाब ना रणवीर के पास होंगे और ना दीपिका के पास, यहां तक कि उनके घरवालों के पास भी नहीं होंगे. लेकिन इक बंदी है, जिसके पास इन दोनों की शादी से जुड़े हर फंक्शन से जुड़े सारे सवालों के जवाब होंगे.
इस बंदी का नाम है वंदना मोहन. अब आप सोचेंगे कि इस बंदी में ऐसा क्या खास है कि इसके पास सारे सवालों के जवाब हैं. ये समझिए कि रणवीर की फिल्म बैंड, बाजा, बारात में जो काम रणवीर अनुष्का के साथ करते हैं, वहीं इस बंदी का काम है. यानी शादियां करवाने वाली कंपनी चलाना. वेडिंग डिजाइन कंपनी नाम है वंदना मोहन की कंपनी का और देश भर के तमाम बिजनेसमेन, सेलेब्रिटीज वंदना को तभी याद करते हैं, जब वो वियना, फ्लोरेंस या रोम में अपने बच्चों की शादियां का फंक्शन रखते हैं.
जाहिर है वंदना मोहन खुद भले ही सादे कपड़ों में दिखती हों, लेकिन उनकी क्रिएटिवटी माशा अल्लाह है, म्यूजिक से लेकर डेकोरेशन तक, गेस्ट मैनेजमेंट से लेकर मीडिया मैनेजमेंट तक, दुनियां भर की डिशेज अरेंज करने से लेकर दुर्लभ फूलों को अरेंज करने तक, थीम वैडिंग में वंदना का बड़ा नाम है. ऐसे में रणवीर और दीपिका ने शादी से जुड़े सारे फंक्शंस की कमान अगर वंदना को दी है तो जरुर उनमें कोई बात होगी. अगर आप देखना चाहते हैं वंदना का काम, उनकी डिजाइन की पुरानी सेलेब्रिटी वैडिंग और उनकी क्रिएटिवटी तो देखिए ये वीडियो स्टोरी
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…