Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh mehndi: इस युवती के पास है दीपिका-रणवीर की शादी का एक एक राज

Deepika Padukone Ranveer Singh mehndi: इस युवती के पास है दीपिका-रणवीर की शादी का एक एक राज

Deepika Padukone Ranveer Singh mehndi: 14 और 15 नवंबर को होने जा रही दपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर कई बड़ी बातें सामने आईं जैसे वेन्यू, फोटोग्राफी इत्यादी. ऐसे में कुछ बारीक चीजों का जानकारियां के जवाब ना रणवीर के पास होंगे और ना दीपिका के पास, यहां तक कि उनके घरवालों के पास भी नहीं होंगे. लेकिन इक बंदी है, जिसके पास इन दोनों की शादी से जुड़े हर फंक्शन से जुड़े सारे सवालों के जवाब होंगे.

Advertisement
deepika padukone ranveer singh
  • November 13, 2018 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. Deepika Padukone Ranveer Singh mehndi:आज आपको जानने की दिलचस्पी होगी कि दीपिका पादुकोणे और रणवीर सिंह के संगीत में कौन कौन गेस्ट होंगे, क्या हॉलीवुड से भी कोई आएगा? किसके गाने बजेंगे? दीपिका किस गाने पर परफॉर्म करेंगी? रणवीर और दीपिका ने जोडी डांसेज के लिए कौन कौन से गाने चुने हैं? ऑरकेस्ट्रा किस देश से आई है? आज का ड्रेस कोड क्या है? फंक्शन की कलर थीम क्या होगी? रणवीर और दीपिका कहां कहां रुके हुए हैं? आज की पार्टी में कौन कौन सी डिशेज बनाई जाएंगी? ऐसे और भी सैकड़ों सवाल आपके मन में होंगे. आपको ये जानकर हैरत होगी कि इनमें से आधे से ज्यादा के जवाब ना रणवीर के पास होंगे और ना दीपिका के पास, यहां तक कि उनके घरवालों के पास भी नहीं होंगे. लेकिन इक बंदी है, जिसके पास इन दोनों की शादी से जुड़े हर फंक्शन से जुड़े सारे सवालों के जवाब होंगे.

इस बंदी का नाम है वंदना मोहन. अब आप सोचेंगे कि इस बंदी में ऐसा क्या खास है कि इसके पास सारे सवालों के जवाब हैं. ये समझिए कि रणवीर की फिल्म बैंड, बाजा, बारात में जो काम रणवीर अनुष्का के साथ करते हैं, वहीं इस बंदी का काम है. यानी शादियां करवाने वाली कंपनी चलाना. वेडिंग डिजाइन कंपनी नाम है वंदना मोहन की कंपनी का और देश भर के तमाम बिजनेसमेन, सेलेब्रिटीज वंदना को तभी याद करते हैं, जब वो वियना, फ्लोरेंस या रोम में अपने बच्चों की शादियां का फंक्शन रखते हैं.

जाहिर है वंदना मोहन खुद भले ही सादे कपड़ों में दिखती हों, लेकिन उनकी क्रिएटिवटी माशा अल्लाह है, म्यूजिक से लेकर डेकोरेशन तक, गेस्ट मैनेजमेंट से लेकर मीडिया मैनेजमेंट तक, दुनियां भर की डिशेज अरेंज करने से लेकर दुर्लभ फूलों को अरेंज करने तक, थीम वैडिंग में वंदना का बड़ा नाम है. ऐसे में रणवीर और दीपिका ने शादी से जुड़े सारे फंक्शंस की कमान अगर वंदना को दी है तो जरुर उनमें कोई बात होगी. अगर आप देखना चाहते हैं वंदना का काम, उनकी डिजाइन की पुरानी सेलेब्रिटी वैडिंग और उनकी क्रिएटिवटी तो देखिए ये वीडियो स्टोरी

Deepika Padukone Raveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी से पहले वायरल हो रही दोनों की ये खूबसूरत फोटो

Deepika Padukone- Ranveer Singh Wedding Reception: दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह शादी के बाद देंगे दो रिसेप्शन, 21 को बेंगलुरु तो 28 को मुंबई में होगा जश्न

Tags

Advertisement