Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: बाप रे इतना महंगा! दीपिका पादुकोण के इस लाल पर्स की कीमत में आप यूरोप घूमकर आ सकते हैं

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: बाप रे इतना महंगा! दीपिका पादुकोण के इस लाल पर्स की कीमत में आप यूरोप घूमकर आ सकते हैं

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding:रणवीर सिंह से इटली में शादी से पहले हाल ही में दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोट की गईं. उनका लुक तो बेहतरीन था ही लेकिन इस बार उनका एक लाल रंग के पर्स ने लोगों का मन मोह लिया. जब इस पर्स की कीमत की जांच की गई तो क्या आप जानते हैं, यह बैग इतने रुपए का है जितने में आप एक बार यूरोप घूम आएं.

Advertisement
Deepika Padukone Red Purse
  • November 11, 2018 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को इटली में शादी करने जा रहे हैं. दोनों शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं. इन्हीं के चलते बीते कुछ दिनों में दीपिका मुंबई एयरपोर्ट पर कई बार नजर आ चुकी हैं. हाल ही में भी दीपिका को स्पोट किया गया. इस बार दीपिका ने ब्लैक प्लाजो और व्हाइट टॉप के साथ एक बेहतरीन रैड पर्स कैरी किया हुआ था. चौंकाने वाली बात है कि इस लाल पर्स की कीमत इतनी है जितने में आप यूरोप ट्रिप घूम आएं.

जी हां वायएसएल कंपनी के इस बेहद खूबसूरत बैग की कीमत 1,36,846 रुपए है यानी इतनी की जितने में आप विदेश यात्रा कर सकते हैं. इतना सुंदर बैग और उसे कैरी करनी वाली जब दीपिका हों तो यह सोने पर सुहागा जैसा हो जाता है. फिलहाल बता दें कि रणवीर और दीपिका अपने परिवार के संग शादी करने के लिए इटली पहुंच गए हैं. शादी के लिए बेहद खास तैयारियां की जा रही हैं. खबरों की मानें तो शादी में खाने प्लेट के लिए सर्व होने वाले छुरी कांटे भी वर्साचे ब्रांड के मंगाएं गए हैं.

https://www.instagram.com/p/BppVFqVhf6B/?utm_source=ig_embed

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान समेत कई बड़े दिग्गज सेलिब्रिटीज दोनों की शादी में शिरकत कर सकते हैं. हाल ही में दोनों संजय लीला भंसाली को भी कार्ड देने पहुंचे थे. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला से ही दोनों के प्यार की शुरूआत हुई थी. हालांकि कई सालों तक दोनों ने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी रखी लेकिन अफवाह बाजी का दौर खूब रहा. बीते 21 अक्टूबर को दोनों ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी शादी की जानकारी दी.

 Deepika Padukone Top 10 Dance Videos: लवली, दीवानी मस्तानी, पिंगा से लेकर घुमर तक देखिए दीपिका पादुकोण के टॉप 10 डांस वीडियो

Ranveer Singh-Deepika Padukone DeepVeer Wedding: शादी से पहले दीपिका पादुकोण ने काट दी रणवीर सिंह की मूंछें, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement