बॉलीवुड डेस्क मुंबई. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली के विला में शादी रचा ली. खबर है कि जिन खास लोगों के बीच दोनों शादी के बंधन में बंधे उन मेहमानों को तोहफे में दीपिका और रणबीर की शादी की फ्रेम्ड फोटो और एक थैंक्यू नोट दिया गया. इस फोटो फ्रेम की एक तस्वीर सामने आई है, फ्रेम में रणबीर और दीपिका बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. ये तोहफ मेहमानों को शादी की याद के तौर पर दिया है. शादी के लौटकर दीपिका और रणवीर ने हाल ही में बेंगलुरु में एक रिसेप्शन का आयोजन किया था. अभी दो अन्य रिसेप्शन मुंबई में आयोजित किए जाएंगे.
दोनों की शादी की तस्वीरों का उनके फैंस को लंबे समय तक इंतजार था. हालांकि शादी की फोटो समय से पहले लीक होने के रोकने के लिए दीपिका और रणवीर ने शादी के विला के पास कड़ी सुरक्षा रखी थी. यहां तक कि मेहमानों को भी मोबाइल लाने की इजाजत नहीं दी गई थी. आखिरकार तस्वीर भी तब सामने आई जब दीपिका और रणबीर ने खुद उसे शेयर किया.
गौरतलब है कि दोनों की शादी दो अलग रिवाजों से दो दिनों तक हुई. एक दिन कोंकण रीति रिवाज से और दूसरे दिन सिंधि रीति रिवाज से. शादी होने के बाद से दीपिका और रणवीर के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री की ओर से बधाइयों का तातां लग गया और फिर तस्वीरों का इंतजार होने लगा जो दो दिन बाद जारी हुईं.
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
1947 में 21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…
मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक…
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…