Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: शादी में आए मेहमानों को रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण ने दिया ये यादगार तोहफा

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: शादी में आए मेहमानों को रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण ने दिया ये यादगार तोहफा

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: हाल ही में इटली में शादी रचाकर वापस भारत लौटे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर उस तोहफे की खबर आई है जो दोनों ने अपने मेहमानों को दिया था. इस तोहफे की तस्वीर अब सामने आई है.

Advertisement
RANVIR DEEPIKA
  • November 23, 2018 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली के विला में शादी रचा ली. खबर है कि जिन खास लोगों के बीच दोनों शादी के बंधन में बंधे उन मेहमानों को तोहफे में दीपिका और रणबीर की शादी की फ्रेम्ड फोटो और एक थैंक्यू नोट दिया गया. इस फोटो फ्रेम की एक तस्वीर सामने आई है, फ्रेम में रणबीर और दीपिका बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. ये तोहफ मेहमानों को शादी की याद के तौर पर दिया है. शादी के लौटकर दीपिका और रणवीर ने हाल ही में बेंगलुरु में एक रिसेप्शन का आयोजन किया था. अभी दो अन्य रिसेप्शन मुंबई में आयोजित किए जाएंगे.

दोनों की शादी की तस्वीरों का उनके फैंस को लंबे समय तक इंतजार था. हालांकि शादी की फोटो समय से पहले लीक होने के रोकने के लिए दीपिका और रणवीर ने शादी के विला के पास कड़ी सुरक्षा रखी थी. यहां तक कि मेहमानों को भी मोबाइल लाने की इजाजत नहीं दी गई थी. आखिरकार तस्वीर भी तब सामने आई जब दीपिका और रणबीर ने खुद उसे शेयर किया.

https://www.instagram.com/p/BqduQ43Hef3/?utm_source=ig_embed

गौरतलब है कि दोनों की शादी दो अलग रिवाजों से दो दिनों तक हुई. एक दिन कोंकण रीति रिवाज से और दूसरे दिन सिंधि रीति रिवाज से. शादी होने के बाद से दीपिका और रणवीर के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री की ओर से बधाइयों का तातां लग गया और फिर तस्वीरों का इंतजार होने लगा जो दो दिन बाद जारी हुईं.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Reception Bengaluru Photos Videos: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की बेंगलुरु शादी के रिसेप्शन की फोटो और वीडियो

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Mumbai Reception Card: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के तीसरे रिसेप्शन के इनविटेशन कार्ड की पहली फोटो

Tags

Advertisement