बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बीते बुधवार को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली में शादी रचा ली. हालांकि दोनों की शादी की कोई खास तस्वीर सामने नहीं आ सकी है. इसकी वजह ये है कि दोनों ने मीडिया और अन्य लोगों की पहुंच से दूर इटली शादी का इंतजाम करने के साथ ही सेक्योरिटी को भी काफी टाइट रखा था. खबर है कि शादी के वेन्यू रहे विला की सुरक्षा के लिए कुल 1 करोड़ का खर्चा किया गया है. सुरक्षा तीन स्तरीय रखी गई थी. सीप्लेन के जरिए नजर रखी जा रही थी ड्रोन के जरिए भी किसी तरह की कोई फोटो न ली जा सके.
सुरक्षा ऐसी थी कि किसी मेहमान को फोन भी लाने की इजाजत नहीं थी. रणवीर और दीपिका की शादी की तस्वीरें लेने की लगभग सभी कोशिशें नाकामयाब रहीं जो तस्वीरें आई भीं वो इतनी दूर से और धूंधली थीं कि खास नहीं थी. अब जानकारी आई है कि ये जोड़ा आज खुद शाम 6 बजे शादी की तस्वीरें जारी करेगा.
रणवीर और दीपिका के फैंस को उनकी इस शानदार शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री स्मृती इरानी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि वे किस तरह वे दीपवीर की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रही हैं. बता दें कि इसी साल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास क शादी भी होने की संभावना है. दोनों ने इसके लिए तैयारियां भी शुरु कर दी हैं.
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…