Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: फैंस ही नहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: फैंस ही नहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कोंकणी रीति रिवाजों से इटली में शादी कर ली है. इस शादी समारोह की जानकारियों को एकदम सीक्रेट रखा गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कंकाल का फोटो शेयर कर इंतजार के पलों का इजहार किया है.

Advertisement
Smriti Irani also Waiting for the Deepveer Photo
  • November 14, 2018 11:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में धूमधाम से हो गई है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को लेकर देशभऱ से उनके फैंस उत्साहित हैं. दोनों की शादी धूमधाम से हुई है लेकिन देश में किसी को इस शादी का एक फोटो तक देखने को नसीब नहीं हुआ है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक फोटो शेयर कर तंज कसा है. स्मृति ईरानी ने एक कंकाल का फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि जब आप दीपवीर की शादी के फोटो का लंबे समय से इंतजार कर रहे हों.

दरअसल, दीपवीर ने शादी की डिटेल्स को पूरी तरह सीक्रेट रखा है. इसका पूरा ख्याल रखा है कि शादी का कोई फोटो या जानकारी बाहर लीक ना हो. मेहमानों के फोन भी शादी फंक्शन में बैन रखे गए हैं. दीपवीर की शादी बॉलीवुड की सबसे महंगी शादी मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस शादी में 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस शादी के सारे फंक्शनंस को टॉप सीक्रेट रखा गया है लेकिन कुछ-कुछ खबरें बाहर आ रही हैं.

रणवीर दीपिका ने आज कोंकणी रीति रिवाजों से शादी की है. कल उनकी दोबारा शादी होगी. यहा शादी सिंधी रीति रिवाजों से होगी. अनिल कपूर रणवीर सिंह के फूफा लगते हैं लेकिन उन्हें भी शादी में नहीं बुलाया गया है. इस शादी में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के लोग ही शामिल हुए हैं. शाहरुख खान, फराह खान और संजय लीला भंसाली के इस शादी में शामिल होने की खबरें थीं लेकिन वे भी नहीं पहुंचे हैं.

https://www.instagram.com/p/BqKsPELAi_3/?utm_source=ig_embed

Deepika Padukone Ranveer Singh wedding Video: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की शादी की पहली वीडियो वायरल, कुर्ता-धोती पहने नजर आए रणवीर

Deepika Padukone-Ranveer Singh Venue Decoration: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के होटल लेक कोमो की सजावट देखकर आंखें फटी की फटी रह जाएगी

Tags

Advertisement