Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: एक-दूजे के हुए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, शुभा मुद्गल ने दी शानदार परफॉर्मेंस

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: एक-दूजे के हुए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, शुभा मुद्गल ने दी शानदार परफॉर्मेंस

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: बॉलीवुड एक्टर्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर को कोंकणी स्टाइल में इटली के लेक कोमों में शादी कर ली. आज यानी 15 नवंबर को सिंधी स्टाइल में शादी होगी. विवाह समारोह बेहद प्राइवेट रहा और अब तक शादी की कोई आधिकारिक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की गई है.

Advertisement
Deepika ranveer Wedding, deepika ranveer marriage photos, Deepika Padukone, Ranveer Singh, Deepika Ranveer wedding, Deepika Ranveer married, Deepika bride entry, Deepika Ranveer Lake Como, DeepVeerKiShaadi, DeepVeer, bollywood news
  • November 15, 2018 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर को कोंकणी रीति-रिवाजों से इटली के लेक कोमो में शादी कर ली. आज यानी 15 नवंबर को सिंधी स्टाइल में शादी होगी. हालांकि अब तक दोनों की तरफ से शादी की कोई आधिकारिक तस्वीर सामने नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लीक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कुछ तस्वीरों में शादी का आलीशान इंतजाम भी देखा जा सकता है.

14 नवंबर को हुई शादी साउथ इंडियन स्टाइल में हुई, जिसमें कन्या आगमन शामिल होता है. इसमें लड़की मंडप तक चलकर आती है. सूत्रों के मुताबिक दीपिका के मंडप तक आने के दौरान सिंगर शुभा मुद्गल ने लाइव परफॉर्मेंस दी. शादी में मेहमानों के लिए साउथ इंडियन स्टाइल में लंच रखा गया था, जिसमें सभी को बैठाकर केले के पत्ते पर खाना सर्व किया गया.

https://www.instagram.com/p/BqK6XnHHAM3/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BqKzvk_gHwI/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BqK5hzHB6E9/?utm_source=ig_embed

दीपिका और रणवीर ने शादी में सब्यसाची के कपड़े पहने थे. जहां रणवीर सफेद कुर्ता और धोती में नजर आए थे. वहीं दीपिका ने लाल ड्रेस पहनी थी, जिसके बॉर्डर में सोने का वर्क था. सेरेमनी में मेहमानों से गुजारिश की गई थी कि वे शादी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें. इटली के लेक कोमो में शादी की रस्में सुबह 8 बजे शुरू हुई और सब कुछ साउथ इंडियन स्टाइल में था. शादी में आए मेहमान भी पारंपरिक साउथ इंडियन स्टाइल में दिखे थे. दीपिका और रणवीर 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों का इश्क संजय लीला भंसाली की फिल्म राम-लीला के सेट पर परवान चढ़ा था. उसके बाद से उन्हें कई जगहों पर साथ देखा गया.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज सिंधी रिवाज से शादी करेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, इन रस्मों के बाद बनेंगे हमसफर

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज शाम 6 बजे शादी की फोटो शेयर करेंगे दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह !

देखें वीडियो:

Tags

Advertisement