Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh mehndi: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी में सिंगर हर्षदीप कौर सहित ये म्यूजिशियन करेंगे फरफॉर्म

Deepika Padukone Ranveer Singh mehndi: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी में सिंगर हर्षदीप कौर सहित ये म्यूजिशियन करेंगे फरफॉर्म

Deepika Padukone Ranveer Singh mehndi: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी होने में 1 दिन बाकी है. दोनों फिल्म स्टार की शादी में शरीक होने के लिए मेहमान इटली पहुंच चुके हैं. दीपिका और रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो में होगी. उनकी शादी के अवसर पर संगीत का खास इंतजाम किया गया है. दीपवीर की शादी में परफॉर्म करने के लिए सिंगर हर्षदीप कौर संगीतकार संजय दास, बॉबी पाठक और फिरोज खान इटली पहुंच गए हैं.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: singer Harshdeep Kaur musicians Sanjoy Das, Bobby Pathak and Firoz Khan will perform on occasion of Deepveer Wedding
  • November 13, 2018 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Deepika Padukone Ranveer Singh mehndi दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी होने में एक दिन बाकी है. इन दोनों फिल्म स्टार्स की शादी में शरीक होने के लिए मेहमानों ने जाना शुरू कर दिया है. दीपिका-रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबीएनलो में 14-15 नवंबर को होगी. दीपिका और रणवीर की शादी के मौके पर सिंगर हर्षदीप कौर सहित कई म्यूजीशियन परफॉर्म करेंगे. दीपिका और रणवीर की शादी का जश्न कल से ही शुरू हो गया. शादी में शरीक होने के लिए करीब सभी मेहमान इटली पहुंच चुके हैं.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी पर परफॉर्म करने के लिए गायिका हर्षदीप कौर संगीतकार संजय दास, बॉबी पाठक और फिरोज खान इटली पहुंच गए हैं. संगीतकार संजय दास ने इटली पहुंचने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, हम दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में शामिल होने के लिए मिलान पहुंच गए हैं, हम दीपवीर की शादी में गायिका हर्षदीप कौर, बॉबी पाठक और फिरोज खान के साथ मिलकर परफॉर्म करेंगे. सिंगर हर्षदीप कौर ने भी जहाज में बैठे सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की उन्होंने लिखा कि हम इटली पहुंच चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BqEt5L5hGTa/

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी में पहुंचे मेहमानों को शादी के अवसर पर फोटो न क्लिक करने की हिदायत दी है. दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी का निमंत्रण बॉलीवुड में किसी को नहीं दिया है. खबरों के मुताबिक, करण जौहर, शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली और फराह खान 28 नवंबर को मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होंगे. इससे पहले दीपिका और रणवीर की शादी का रिसेप्शन बेंगलुरू में 21 नवंबर को होगा.

Deepika Padukone- Ranveer Singh Wedding: शादी में कांजीवरम शेरवानी में दिखेंगे रणवीर सिंह तो लाल लहंगे में सजेंगी दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone Raveer Singh Wedding Photos: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी से पहले वायरल हो रही दोनों की ये खूबसूरत फोटो

Tags

Advertisement