Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet ceremony: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी करने वाले है. 13 नवंबर को दोनों की संगीत सेरेमनी होने वाली है. दोनों सिंधी और कोंकणी रिति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी के बाद दोनों मुंबई और बैंगलुरु में शादी का रिसेप्शन होस्ट करेंगे. 21 नवंबर को दीपिका पादुकोण के दोस्त और परिवारों वालों के लिए रिसेप्शन रखा गया है, जबिक 28 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में बॉलीवुड सितारों के लिए रिसेप्शन रखा गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet ceremony: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर और 15 नवंबर को इटली के कोमो में शादी के बंधन में बंधने वाले है. दोनों की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं और आज 13 नवंबर को संगीत फंक्शन रखा गया है जिसमें सिंगर हर्षदीप कौर के परफॉर्म करने की खबरें आ रही हैं. दोनों की शादी का रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रखा गया है जहां बॉलीवुड के तमाम सितारें इस रिसेप्शन में शामिल होगें. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों से सात फेरे लेंगे.
दोनों के कल्चर अलग होने के नाते दोनों 14 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों के साथ और 15 नवंबर को कोंकणी रिवाजों के साथ शादी करेंगे. दो शादी की ही तरह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दो रिसेप्शन भी होस्ट करने की तैयारी में है. 28 नवंबर को दोनों जहां बॉलीवुड में मौजूद अपने दोस्तों के लिए पार्टी का आयोजन करेंगे, वहीं 21 नवंबर को बैंगलुरु में भी दीपिका पादुकोण अपनी शादी का रिसेप्शन होस्ट करेंगी जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=bD1gepaUZms
वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मेहमानों से शादी में गिफ्ट्स देने के बजाय दीपिका पादुकोण के ‘द लाइव लव लॉफ फाउंडेशन को दान देने का अनुरोध किया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 3 नवंबर को ही इटली में अपनी शादी के लिए परिवार संग निकल गए थे. दोनों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह व्हाइट कपड़ो में एक दूसरे मैच कर रहे थे. और अब फैंस को इनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है.
https://www.instagram.com/p/BqC7ihmjZwf/
https://www.instagram.com/p/Bp_D-caFLmR/
https://www.instagram.com/p/Bp_S4zqngoa/
https://www.instagram.com/p/BqFZGtZgapM/
https://www.instagram.com/p/Bp_ID1iA0MY/