बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्टार कपल दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधने वाले है. फैंस एक तरफ जहां इनकी शादी की तस्वीरों को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी और दोनों शादी में डिजाइनर सब्यसाची के कौन से कपड़े पहनने वाले हैं, इसे जानने के लिए भी उत्सुक है. दोनों एयरपोर्ट पर सब्यसाची के बड़े बड़े बैग्स हाथों में लिए नजर आए थे.
अब खबर हैं कि दीपिका पादुकोण शादी के लिए लाल रंग का भारीभरकम ब्राइडल लहंगा पहनने वाली हैं जिस पर धागों का बारीकी से काम किया हुआ है. वहीं रणवीर सिंह शादी के लिए कांजीवरम शेरवानी पहने नजर आएंगे जिस पर भी धागों का बारीकी से काम किया गया है. इटली में शादी की रस्में शुरु हो चुकी है और आज 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी रखी गई है. शादी के बाद दोनों बैंगलुरु और मुंबई में तीन रिस्पेशन पार्टी देंगे.
21 नवंबर को बैंगलुरु में दीपिका पादुकोण के दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन रखा गया है. जबकि मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में 28 दिसंबर को रिसेप्शन रखा गया है जिसमें करीब 3000 लोगों शामिल हो सकते हैं. वहीं 1 दिसंबर को दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह इंडस्ट्री में मौजूद तमाम सितारों के लिए रिसेप्शन पार्टी को होस्ट करेंगे. 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 21 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने गिफ्टस देने की बजाय दीपिका पादुकोण के फाउंडेशन लिव लव लाफ को दान देने का अनुरोध किया है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…