Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet ceremony: शादी में कांजीवरम शेरवानी में दिखेंगे रणवीर सिंह तो लाल लहंगे में सजेंगी दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet ceremony: शादी में कांजीवरम शेरवानी में दिखेंगे रणवीर सिंह तो लाल लहंगे में सजेंगी दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet ceremony: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधन वाले है. दोनों शादी में सब्यसाची के डिजाइनर कपड़ों में नजर आने वाले है. खबर हैं कि रणवीर सिंह शादी में कांजीवरम शेरवानी और दीपिका पादुकोण लाल लहंगे में नजर आने वाली है. दोनों की शादी की सभी रस्में आज से शुरु हो चुकी है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में फराह खान, करण जौहर, शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली शामिल होने वाले है.

Advertisement
ranveer singh deepika padukone wedding ranveer and deepika to wear sabyasachi desiger outfits details out
  • November 13, 2018 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्टार कपल दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधने वाले है. फैंस एक तरफ जहां इनकी शादी की तस्वीरों को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी और दोनों शादी में डिजाइनर सब्यसाची के कौन से कपड़े पहनने वाले हैं, इसे जानने के लिए भी उत्सुक है. दोनों एयरपोर्ट पर सब्यसाची के बड़े बड़े बैग्स हाथों में लिए नजर आए थे.

अब खबर हैं कि दीपिका पादुकोण शादी के लिए लाल रंग का भारीभरकम ब्राइडल लहंगा पहनने वाली हैं जिस पर धागों का बारीकी से काम किया हुआ है. वहीं रणवीर सिंह शादी के लिए कांजीवरम शेरवानी पहने नजर आएंगे जिस पर भी धागों का बारीकी से काम किया गया है. इटली में शादी की रस्में शुरु हो चुकी है और आज 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी रखी गई है. शादी के बाद दोनों बैंगलुरु और मुंबई में तीन रिस्पेशन पार्टी देंगे.

21 नवंबर को बैंगलुरु में दीपिका पादुकोण के दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन रखा गया है. जबकि मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में 28 दिसंबर को रिसेप्शन रखा गया है जिसमें करीब 3000 लोगों शामिल हो सकते हैं. वहीं 1 दिसंबर को दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह इंडस्ट्री में मौजूद तमाम सितारों के लिए रिसेप्शन पार्टी को होस्ट करेंगे. 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 21 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने गिफ्टस देने की बजाय दीपिका पादुकोण के फाउंडेशन लिव लव लाफ को दान देने का अनुरोध किया है.

https://www.instagram.com/p/BqF08U5Bmwn/

https://www.instagram.com/p/Boji8dfB4Dl/

https://www.instagram.com/p/Bojdj7UhPWQ/

https://www.instagram.com/p/BqG1r47D30r/

https://www.instagram.com/p/Bp4XCaEACA9/

https://www.instagram.com/p/Bp4VHizAUi-/

https://www.instagram.com/p/BqC7ihmjZwf/

Deepika Padukone Raveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी से पहले वायरल हो रही दोनों की ये खूबसूरत फोटो

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी के लिए निकले बारातियों ने एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ मनाया जश्न

Tags

Advertisement