बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज इटली में शादी रचा लेंगे. एक तरफ दीपिका और रणवीर इस शादी की रस्मों और आयोजनों से जुड़ी खबरों को लीक होने से रोकने की कोशिश में जुटे हैं वहीं कहीं कही से कई बातें सामने आ रही है. ताजा जानकारी के अनुसार शादी के वेन्यू विला पर रणवीर सिंह बेहद अनोखे अंदाज में सीप्लेन पर सवार होकर एंट्री मारेंगे. यानी एकदम हीरो स्टाइल में.
बता दें कि शादी में इस्तेमाल किए जाने वाले गहनों का इस जोड़ी ने इंश्योरेंस करवाया है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर एंट्री के वक्त सभी गेस्ट्स के ई-इनवाइट पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा. वेन्यू के नजदीक सुरक्षा के इंतजाम इतने सख्त हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. यहां तक की खास ध्यान रखा जा रहा है कि कोई ड्रोन कैमरा भी वेन्यू पर न पहुंचे. मेहमानों को मोबाइल साथ लाने की इजाजत नहीं है.
बता दें कि इस शादी के लिए दीपिका और रणवीर ने डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन किए आउटफिट्स को ही चुना है. सब्यसाची खुद भी इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं और दुल्हा दुल्हन के लुक्स का खास ख्याल रखेंगे. बता दें कि इसी साल बहुत जल्द प्रियंका चोपड़ा भी निक जोनास से शादी रचाने जा रही हैं. उनके लिए हाल ही में उनके दोस्तों ने ब्राइडल शॉवर का आयोजन किया था जिसमें प्रियंका ने जमकर डांस भी किया था.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल हो सकता है। शुरुआत में महाराष्ट्र…
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…