बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इटली के लेक कोमो में बॉलीवुड एक्टर्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 को कोंकणी स्टाइल और 15 नवंबर को सिंधी स्टाइल में शादी करेंगे. विवाह समारोह में शरीक होने के लिए 40 मेहमान पहुंचे हैं. सिर्फ खास लोगों को ही शादी का न्योता दिया गया है. शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. लेक कोमो में मौजूद एक शख्स ने बताया कि दीपिका और रणवीर बेहद खुश हैं और जब दीपिका मेहंदी लगवा रही थीं तो रणवीर ने उन्हें खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठाई, लेकिन एक शर्त पर.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर ने कहा, पहले दीपिका उन्हें किस करें, तब वह उन्हें खाना खिलाएंगे. इस पर दीपिका ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा कि वह उन्हें किस तब करेंगी, जब वह उन्हें खाना खिलाएंगे. दीपिका को मेहंदी लगा रही लड़कियों से रणवीर ने खूबसूरत मेहंदी लगाने को कहा. साथ ही कहा कि उनका नाम दीपिका की मेहंदी में साफ दिखना चाहिए.
वहीं रणवीर ने रिंग सेरेमनी में दीपिका के लिए घुटनों पर बैठकर तूने मारी एंट्री भी गाया. इस दौरान दीपिका इमोशनल भी हो गईं, जिसके बाद रणवीर ने उन्हें गले से लगाकर चुप कराया.दीपिका और रणवीर की शादी के लिए सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है. मेहमानों से मोबाइल का इस्तेमाल करने को मना किया गया है. ड्रोन से कोई शादी की जगह की तस्वीरें न ले ले, इसके लिए सी-प्लेन से नजर रखी जा रही है. शादी के बाद दोनों 18 नवंबर को भारत लौटेंगे. इसके बाद मुंबई और बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी. बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर व 1 दिसंबर को होगी.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…