Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: मेहंदी लगवा रही दीपिका पादुकोण को खाना खिलाने के एवज में रणवीर सिंह ने मांगी किस, मिला यह जवाब

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: मेहंदी लगवा रही दीपिका पादुकोण को खाना खिलाने के एवज में रणवीर सिंह ने मांगी किस, मिला यह जवाब

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. विवाह समारोह के लिए चुनिंदा मेहमानों को ही न्योता दिया गया है. 14 तारीख को कोंकणी और 15 तारीख को सिंधी स्टाइल में शादी होगी. इसके बाद यह कपल 18 नवंबर को भारत लौट आएगा.

Advertisement
Deepika padukone ranveer Singh wedding, Deepika padukone ranveer Singh marriage, Deepika ranveer marriage, Deepika wedding, ranveer wedding, Deepika ranveer marriage date, Deepika ranveer wedding photo, Deepika ranveer marriage photos, bollywood news, bollywood gossip, india news
  • November 14, 2018 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इटली के लेक कोमो में बॉलीवुड एक्टर्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 को कोंकणी स्टाइल और 15 नवंबर को सिंधी स्टाइल में शादी करेंगे. विवाह समारोह में शरीक होने के लिए 40 मेहमान पहुंचे हैं. सिर्फ खास लोगों को ही शादी का न्योता दिया गया है. शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. लेक कोमो में मौजूद एक शख्स ने बताया कि दीपिका और रणवीर बेहद खुश हैं और जब दीपिका मेहंदी लगवा रही थीं तो रणवीर ने उन्हें खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठाई, लेकिन एक शर्त पर.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर ने कहा, पहले दीपिका उन्हें किस करें, तब वह उन्हें खाना खिलाएंगे. इस पर दीपिका ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा कि वह उन्हें किस तब करेंगी, जब वह उन्हें खाना खिलाएंगे. दीपिका को मेहंदी लगा रही लड़कियों से रणवीर ने खूबसूरत मेहंदी लगाने को कहा. साथ ही कहा कि उनका नाम दीपिका की मेहंदी में साफ दिखना चाहिए.

वहीं रणवीर ने रिंग सेरेमनी में दीपिका के लिए घुटनों पर बैठकर तूने मारी एंट्री भी गाया. इस दौरान दीपिका इमोशनल भी हो गईं, जिसके बाद रणवीर ने उन्हें गले से लगाकर चुप कराया.दीपिका और रणवीर की शादी के लिए सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है. मेहमानों से मोबाइल का इस्तेमाल करने को मना किया गया है. ड्रोन से कोई शादी की जगह की तस्वीरें न ले ले, इसके लिए सी-प्लेन से नजर रखी जा रही है. शादी के बाद दोनों 18 नवंबर को भारत लौटेंगे. इसके बाद मुंबई और बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी. बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर व 1 दिसंबर को होगी. 

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज शादी के बंधन में बंधेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, इस खास अंदाज में किया मेहमानों का स्वागत

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रिंग सेरेमनी पर दीपिका पादुकोण के लिए घुटनों पर बैठकर रणवीर सिंह ने गाया यह गाना, इमोशनल हो गईं मस्तानी

https://www.youtube.com/watch?v=DaQiFOAnmmk

Tags

Advertisement