बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह शादी करने के लिए इटली पहुंच गए हैं. रविवार की सुबह दोनों स्टार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को शादी करेंगे. कुछ समय पहले दीपिका और रणवीर अपनी शादी का एलान सोशल मीडिया पर किया था. आइए हम आपको बताते हैं दीपिका और रणवीर की शादी के अवसर कौन-कौन से डिश परोसे जाएंगे.
दरअसल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के 2 दिन रखे गए हैं. शादी के लिए 2 दिन इसलिए रखे गए हैं क्योंकि 14 नवंबर को दीपिका और रणवीर साउथ इंडियन परम्परा के अनुसार करेंगे. वहीं 15 नवंबर को दीपिका और रणवीर की शादी पंजाबी परम्पराओं के अनुसार होगी. जिस दिन साउथ इंडिया परम्परा के अनुसार शादी होगी उस दिन मेहमानों को साउथ इंडियन डिश डोसा और राइस जैसी चीजें मेन्यू में रखी जाएंगी. जिस दिन पंजाबी रस्म के अनुसार शादी होगी उस दिन मेहमानों के लिए पंजाबी भोजन परोसा जाएगा. इसके अलावा स्वीटजरलैंड के स्पेशल शेफ शादी के वेन्यू पर पहुंच चुके हैं ये लोग दीपिका और रणवीर की शादी का स्पेशल केक तैयार करेंगे. इसके अलावा शादी पर बनने वाली मिठाइयां भी यही स्पेशल शेफ तैयार करेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर की शादी में 80 मेहमान शामिल होंगे.
आपके बता दें दीपिका और रणवीर की शादी का रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में होगा. खबरों में कहा जा रहा है कि ये रिसेप्शन रणवीर के पैरेंट्स की तरफ से रखा गया है. वहीं 21 नवंबर को दीपिका के शहर बेंगलुरू में उनके माता-पिता द्वारा रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. 1 दिसंबर को मुंबई में शादी की पार्टी का आयोजन रख जाएगा जिसमें बॉलीवुड के तामाम सितारों के पहुंचने की उम्मीद है.
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…