Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone- Ranveer Singh Wedding Planner: दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह की शादी की वेडिंग प्लानर वंदना मोहन के बारे में जानिए पूरी डिटेल

Deepika Padukone- Ranveer Singh Wedding Planner: दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह की शादी की वेडिंग प्लानर वंदना मोहन के बारे में जानिए पूरी डिटेल

Deepika Padukone- Ranveer Singh Wedding Planner: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की एक एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनके शादी के कपड़ो से लेकर खाने के मेन्यू तक. अब दोनों की इस खूबसूरत शादी के पीछे वेडिंग प्लानर वंदना मोहन का नाम सामने आ गया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की खूबसूरत शादी को अंजाम दे रही हैं भारत की टॉप वेडिंग प्लानर वंदना मोहन.

Advertisement
Meet Vandana Mohan, the Lady Planning Deepika padukone and Ranveer Singh’s Wedding
  • November 13, 2018 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इस वक्त बी-टाउन का सबसे बॉट टॉपिक बना हुआ है. हर कोई इस सेलिब्रिटी शादी की छोटी सी छोटी बातें जानने के लिए बेताब है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो, विला डेल बाल्बिनेलो में एक दूसरे संग सात फेरे लेंगे. शादी के बाद दोनों मुंबई 28 नवंबर और बैंगलुरु में 21 नवंबर को शादी का रिसेप्शन रखेंगे. दोनों की इस खूबसूरत शादी के पीछे मास्टरमाइंड वेडिंग प्लानर वंदना मोहन है.

वंदना मोहन भारत की टॉप वेडिंग प्लानर्स में से एक हैं और और 500 से ज्यादा सेलेब्रिटी शादी प्लान कर चुकी है. वंदना मोहन ने, 2 साल पहले अपनी कंपनी बैकस्टेज प्रोडक्शंस के जरिए अपना सफर शुरू किय, और वह भारत की पहली महिला इवेंट मैनेजर भी हैं. उन्होंने चैनल, गुच्ची और फेरागामो जैसे मशहूर ब्रांड्स के लिए इवेंट्स का आयोजन किया है. 2003 में वंदना मोहन ने बतौर वेडिंग प्लानर अपना सफर शुरु किया और खुद की वेडिंग डिजाइन कंपनी शुरू की.

https://www.youtube.com/watch?v=DaQiFOAnmmk

उन्होंने और उनकी कंपनी ने पार्थ जिंदल, प्रिंस शिवराज सिंह और राजकुमारी गायत्री कुमारी और दीपक पारेख के बेटे जैसे कई हाई प्रोफाइल सेलेब्स की शादी करवाने में कामयाब रही है. और अब बॉलीवुड के दो सबसे बड़े स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के लिए वंदना मोहन और उनकी टीम इटली में शादी की तैयारियों में लग गई है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के खूबसूरत शादी के वेन्यू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

https://www.instagram.com/p/BMfQnxwBf9c/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BeuYKINjFYL/

https://www.instagram.com/p/BeqZcVBDyYT/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BdkTrqVjcB1/

Deepika Padukone- Ranveer Singh Wedding: शादी में कांजीवरम शेरवानी में दिखेंगे रणवीर सिंह तो लाल लहंगे में सजेंगी दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone- Ranveer Singh Wedding Reception: दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह शादी के बाद देंगे दो रिसेप्शन, 21 को बेंगलुरु तो 28 को मुंबई में होगा जश्न

Tags

Advertisement