बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने शादी समारोह को पूरी तरह मीडिया और कैमरों से दूर रखा है. दोनों ने बुधवार को कोंकणी रिवाजों से शादी कर ली है. कोंकणी रिवाजों से शादी के बाद आज वे सिंधी रीति रिवाज से शादी करेंगे. उनकी शादी की कोई आधिकारिक तस्वीर सामने नहीं आई है. इसके बावजूद कुछ तस्वीरें सामने आने से वे नहीं रोक पाए हैं. दीपवीर के शादी समारोह की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण भी शामिल हैं.

प्रकाश पादुकोण के अलावा दीपिका और रणवीर सिंह की भी झलक देखने को मिली. हालांकि, दीपवीर की तस्वीरें साफ नहीं हैं. ये फोटो काफी दूरी से ली गईं प्रतीत होती हैं. तस्वीरों में रणवीर और दीपिका की बैक साइड से एक झलक देखने को मिलती है. इसके अलावा कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें दीपिका औऱ रणवीर अपने रिश्तेदारों के साथ शादी की रस्में पूरी करने के लिए जाते नजर आते हैं.

दीपवीर की शादी के वेन्यू की तस्वीरों में डायनिंग पैलेस के फोटो भी शामिल हैं. यह शादी कोमो लेक में हुई है. मानव मंगलानी सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस समारोह की तस्वीरें डाली हैं. दीपवीर की शादी के संगीत समारोह में शिकरत करने पहुंचीं हर्षदीप कौर ने मंगलवार को दोनों की एक फोटो शेयर की थी. लेकिन कुछ घंटे बाद ही उन्होंने यह फोटो हटा ली थी. दीपिका और रणवीर ने शादी वेन्यू में मोबाइल को भी बैन रखा है ताकि कोई तस्वीरें वायरल ना कर दे. 

 

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज सिंधी रिवाज से शादी करेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, इन रस्मों के बाद बनेंगे हमसफर

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: फैंस ही नहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार