बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने शादी समारोह को पूरी तरह मीडिया और कैमरों से दूर रखा है. दोनों ने बुधवार को कोंकणी रिवाजों से शादी कर ली है. कोंकणी रिवाजों से शादी के बाद आज वे सिंधी रीति रिवाज से शादी करेंगे. उनकी शादी की कोई आधिकारिक तस्वीर सामने नहीं आई है. इसके बावजूद कुछ तस्वीरें सामने आने से वे नहीं रोक पाए हैं. दीपवीर के शादी समारोह की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण भी शामिल हैं.
प्रकाश पादुकोण के अलावा दीपिका और रणवीर सिंह की भी झलक देखने को मिली. हालांकि, दीपवीर की तस्वीरें साफ नहीं हैं. ये फोटो काफी दूरी से ली गईं प्रतीत होती हैं. तस्वीरों में रणवीर और दीपिका की बैक साइड से एक झलक देखने को मिलती है. इसके अलावा कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें दीपिका औऱ रणवीर अपने रिश्तेदारों के साथ शादी की रस्में पूरी करने के लिए जाते नजर आते हैं.
दीपवीर की शादी के वेन्यू की तस्वीरों में डायनिंग पैलेस के फोटो भी शामिल हैं. यह शादी कोमो लेक में हुई है. मानव मंगलानी सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस समारोह की तस्वीरें डाली हैं. दीपवीर की शादी के संगीत समारोह में शिकरत करने पहुंचीं हर्षदीप कौर ने मंगलवार को दोनों की एक फोटो शेयर की थी. लेकिन कुछ घंटे बाद ही उन्होंने यह फोटो हटा ली थी. दीपिका और रणवीर ने शादी वेन्यू में मोबाइल को भी बैन रखा है ताकि कोई तस्वीरें वायरल ना कर दे.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…