Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Party Video: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी शादी को खूब एंजॉय कर रहे है. 21 नवंबर को बैंग्लुरु रिसेप्शन के बाद रणवीर सिंह की बहन रितिका भावनानी ने मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में दीपवीर के लिए वेडिंग पार्टी रखी. पार्टी से दोनों की फोटो और वीडियो अब वायरल होने शुरु हो गए है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस पार्टी में खुलकर डांस करते नजर आ रहे है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की. संजय लीला भंसाली की गोलियों की रासलीला – रामलीला के लिए शूटिंग के वक्त दीपवीर एक दूसरे के प्यार में पड़े. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पारंपरिक कोंकणी और आनंद कराज में एक दूसरे संग सात फेरे लिए.
दोनों ने अपनी शादी का पहला रिसेप्शन बैंग्लुरु में 21 नवंबर को द लीला पैलेस होटल में दिया जहां से दोनों की खूबसूरत फोटो वायरल हुई. 24 नवंबर शनिवार को, रणवीर सिंह की बहन रितिका भावनानी ने मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में दोनों के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी. इस पार्टी के लिए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह वाइब्रैंट कलर के कपड़ो में नजर आए जिसने सभी लोगों का दिल और बीती रात सारी लाइमलाइट चुरा ली.
https://www.instagram.com/p/BqlttA2BTMM/
इस पार्टी की कुछ फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण खुलकर डांस करते नजर आ रहे है. दोनों के चेहरे की खुशी फोटो में साफ दिखाई दे रही है. रणवीर सिंह अपने मस्ती भरे अंदाज और एनर्जेटिक डांस के लिए फेमस है. फिर क्या था, अपनी खुद की पार्टी में रणवीर सिंह भी खुलकर डांस करते दिखे.
वहीं दीपिका पादुकोण ने भी रणवीर सिंह का पूरा साथ दिया. 28 नवंबर को दोनों मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में ही अपने दोस्तों और मीडिया पर्सनालिटी के लिए रिसेप्शन पार्टी देंगे. जिसके बाद 1 दिसंबर को दीपवीर बॉलीवुड में मौजूद अपने दोस्तोंके लिए एक बड़ी रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.
https://www.instagram.com/p/Bqkdq_9h-Gq/
https://www.instagram.com/p/BqlBWM2g89o/
https://www.instagram.com/p/Bqltzmkl8h-/
https://www.instagram.com/p/Bqlt0rBgPUD/
https://www.instagram.com/p/BqlsfTsAiUd/
https://www.instagram.com/p/BqlrUK7A90Q/