Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: शादी के बाद दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह ने अपने चाहने वालों का जताया आभार, दिया ये खास तोहफा

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: शादी के बाद दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह ने अपने चाहने वालों का जताया आभार, दिया ये खास तोहफा

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: 14 नवंबर को कोंकणी रिवाजों से इटली के लेक कोमो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बाद एक दूजे के हो गए है. दोनों आज सिंधी रिवाजों से शादी करेंगे. शादी की फोटो से पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने चाहने वालों को खास तोहफें दिए है. अपने इस तोहफें को भी दीपिका और रणवीर ने मीठे अंदाज में फैंस के साथ शेयर किए है.

Advertisement
ranveer singh and deepika padukone send out heartwarming gifts to their loved ones
  • November 15, 2018 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर को कोंकणी रीति-रिवाजों से एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंधे. 15 नवंबर को आज सिंधी रिवाजों से दोनों शादी कर रहे हैं. शादी के बाद से ही इंटरनेट पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की धुंधली फोटो वायरल होनी शुरु हो गई है. मीडिया भी लगातार दीपवीर की शादी की तस्वीरें पाने के लिए इटली के लेक कोमो के पास चक्कर लगा रहे है.

लेकिन दीपिका और रणवीर शादी के बाद अपनी पहली फोटो आज शाम 6 बजे एक साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर करेंगे. इसी बीच रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मीडिया को उन्हें ढे़र सारा प्यार देने के लिए खास गिफ्टस बांटे है. शादी के बाद दीपवीर ने मीडिया का मुंह मीठा कर दिया है. प्यार और आशीर्वाद देने के लिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मिठाई के डब्बे के साथ एक खूबसूरत सा नोट भी गिफ्ट किया हैं.

दीपिका और रणवीर ने अपने इस खास तोहफों को भी शादी की थीम के हिसाब से व्हाइट और गोल्ड कलर में खूबसूरत पैकिंग के साथ मीडिया को गिफ्ट किए हैं. इस खूबसूरत मीठे तोहफें के साथ दीपवीर ने अपने चाहने वालों का आभार जताया है. 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद  दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब  पति पत्नी बन चुके हैं और फैंस भी इनके इस नए रिश्ते से काफी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके है. दीपवीर आज अपनी सिंधी शादी के लिए पांरपरिक लाल साड़ी और रणवीर सिंह शेरवानी पहने नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BqMWI4MDrsV/

https://www.instagram.com/p/BqMYDcoBzgn/

https://www.instagram.com/p/BqKe0-2leJz/

https://www.instagram.com/p/BqKhdq-nzOZ/

https://www.instagram.com/p/BqKE6WTDV0p/

https://www.instagram.com/p/BqL94AVhofw/

https://www.instagram.com/p/BqKjmQ7jnS5/

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज रणवीर सिंह से सिंधी स्टाइल में शादी करेंगी दीपिका पादुकोण, पहनेंगी यह ड्रेस !

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: लीक न हो शादी की एक भी फोटो इसलिए रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने सुरक्षा पर खर्च कर दिए 1 करोड़

Tags

Advertisement