बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet ceremony: फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की शादी में 1 दिन बाकी है. कल यानी 14 नवंबर को दीपिका और रणवीर एक-दूसरे के हो जाएंगे. दीपिका पादुकोण और रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो में होगी. इस दौरान दोनों फिल्म स्टार्स की शादी के तैयारियां जोरों पर हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहले ही इटली पहुंच चुके हैं इसके अलावा दोनों के परिजन और कुछ बेहद करीबी लोग भी इटली पहुंच चुके हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इटली के लेक कोमो के विला डेल बालबीएनलो में होगी. इस विला को दुल्हन की तरह सजाया गया है. खबरों के मुताबिक, विला के सभी कमरों को गुलाब के फूलों से सजाया गया है. दीपवीर की शादी को हर मेहमान खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते इसलिए ज्यादातर मेहमान इटली की उड़ान भर चुके हैं. दीपवीर की शादी में शामिल होने जा रही एक महिला ने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया है. उस महिला ने बताया कि वह दीपिका और रणवीर की शादी में ढोल नगाड़ों के साथ किस तरह धमाल मचाने के लिए तैयार है. इटली रवाना होने से पहले इस महिला ने अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
गौरतलब है कि इटली का लेक कोमो स्थित विला बालबीएनलो काफी महंगा है. यहां पर दुनिया के गिने-चुने लोग शादियां करने आते हैं. दीपिका और रणवीर जिस विला डेल बालबीएनलो में शादी करेंगे वहां एक रात का किराया 10 लाख रुपये है. इटली का लेक कोमो 10 हजार साल पुराना है और ये शादी करने की खास जगह मानी जाती है. विला डेल बालबीएनलो का नजारा अपने आप में बेहद खास है.
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…