Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet ceremony: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी के लिए निकले बारातियों ने एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ मनाया जश्न

Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet ceremony: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी के लिए निकले बारातियों ने एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ मनाया जश्न

Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet ceremony: फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की शादी होने में 1 दिन बाकी है. दोनों फिल्म स्टार्स की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. दीपिका और रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो में होगी. इस मौके पर लेक कोमो स्थित विला डेल बालबीएनलो को दुल्हन की तरह सजाया गया है. दीपिका और रणवीर की शादी में शरीक होने के लिए मेहमानों ने जाना शुरू कर दिया है.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: Marriage Party ready to keep the dhols for Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding
  • November 13, 2018 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet ceremony: फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की शादी में 1 दिन बाकी है. कल यानी 14 नवंबर को दीपिका और रणवीर एक-दूसरे के हो जाएंगे. दीपिका पादुकोण और रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो में होगी. इस दौरान दोनों फिल्म स्टार्स की शादी के तैयारियां जोरों पर हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहले ही इटली पहुंच चुके हैं इसके अलावा दोनों के परिजन और कुछ बेहद करीबी लोग भी इटली पहुंच चुके हैं.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इटली के लेक कोमो के विला डेल बालबीएनलो में होगी. इस विला को दुल्हन की तरह सजाया गया है. खबरों के मुताबिक, विला के सभी कमरों को गुलाब के फूलों से सजाया गया है. दीपवीर की शादी को हर मेहमान खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते इसलिए ज्यादातर मेहमान इटली की उड़ान भर चुके हैं. दीपवीर की शादी में शामिल होने जा रही एक महिला ने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया है. उस महिला ने बताया कि वह दीपिका और रणवीर की शादी में ढोल नगाड़ों के साथ किस तरह धमाल मचाने के लिए तैयार है. इटली रवाना होने से पहले इस महिला ने अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

 

गौरतलब है कि इटली का लेक कोमो स्थित विला बालबीएनलो काफी महंगा है. यहां पर दुनिया के गिने-चुने लोग शादियां करने आते हैं. दीपिका और रणवीर जिस विला डेल बालबीएनलो में शादी करेंगे वहां एक रात का किराया 10 लाख रुपये है. इटली का लेक कोमो 10 हजार साल पुराना है और ये शादी करने की खास जगह मानी जाती है. विला डेल बालबीएनलो का नजारा अपने आप में बेहद खास है.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण की शादी का संगीत कार्यक्रम आज, इटली में ही पूरी होंगी कई रस्में

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Photo: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी में फोटोग्राफी का कॉन्ट्रैक्ट उसी कंपनी को मिला जिसने विराट कोहली अनुष्का शर्मा की तस्वीरें क्लिक की थीं

Tags

Advertisement