बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 14-15 नवंबर को दीपवीर ने कोंकणी और सिंधी रीति रिवाज से शादी रचाई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शादी, मैरिज की फोटोज शेयर कीं. दोनों की शादी की तस्वीरों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था.
14 नवंबर को कोंकणी रिवाजों से हुई शादी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सभी रस्मों को पूरी तरह से निभाया. इस खास मौके पर दीपिका लाल गोल्डन साड़ी में नजर आईं लेकिन उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह से छुपाए रखा था. वहीं रणवीर सिंह सफेद धोती कुर्ते पहने नजर आएं.
दीपिका और रणवीर की शादी कोंकणी रीति-रिवाज से दोनों के परिवार और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में सम्पन्न हुई है. दोनों आज सिंधी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे जिसमें आनंद कराज की रस्में निभाई जाएंगी. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली में शादी रचाई है. शादी के बाद दीपिका और रणवीर 18 नवंबर को मुंबई वापस लौटेंगे, जहां दीपिका-रणवीर की वेडिंग की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी.
दीपवीर की जोड़ी ने 28 नवंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी की रिस्पेशन पार्टी का आयोजन करेंगे. दोनों के इस रिसेप्शन पार्टी को भी कड़े इंतजामों में रखा गया है. 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 21 अक्टूबर को सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की न्यूज देकर फैंस और तमाम सितारों को खुश होने का मौका दे दिया.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…