बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की इटली में होने जा रही शादी फैंस के ट्रेंडिग बनी हुई है. 14-15 नंवबर को दोनों सात फेरे लेने वाले हैं. शादी की जमकर तैयारियां की जा रही हैं. रणवीर और दीपिका परिवारों के संग इटली पहुंच चुके हैं. सबसे खास बात है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दो बार शादी करेंगे. ऐसे में लोगों के मन में काफी सवाल भी उठ रहे हैं, इसलिए आज हम बताएंगे दीपिका-रणवीर की होने जा रही दो शादियों का राज.
क्यों दो बार शादी करेंगे दीपिका और रणवीर?
दरअसल इन दोनों की दो शादियां अलग-अलग रीति रिवाजों के अनुसार होगी. क्योंकि रणवीर सिंह सिंधी हैं और दीपिका पादुकोण कोंकणी हैं. ऐसे में दोनों के परिवार ने साथ मिलकर फैसला लिया कि दोनों रिवाजों के अनुसार ही शादी होगी. जिसका मतलब है कि एक सेरेमनी सिंधी रिवाज और दूसरे कोंकणी रिवाजों के अनुसार की जाएगी.
जानिए क्यों दोनों की शादी है वेरी स्पेशल
रणवीर और दीपिका की शादी की स्पेशल बता है कि दोनों भारतीय रिवाजों के साथ हीं शादी करेंगे. इसके बाद खास बात है कि दोनों की शादी में परोसा जाने वाला खाना. इसमें कोई शक नहीं कि शादी में लोगों को बेहतरीन खाना काफी आकर्षित करता है. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में दो तरह की मेन्यू होगा, जिस दिन साउथ इंडियन खाना होगा उस दिन इडली, डोसा जैसे कई अन्य डिशेज होंगी. वहीं जिस दिन नार्थ इंडियन मेन्यू होगा उस दिन पंजाबी डिशेज परोसी जाएंगी.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…