Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: भवनानी परिवार की अकेली बहू होंगी दीपिका पादुकोण, जानिए रणवीर सिंह के परिवार में है और कौन-कौन?

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: भवनानी परिवार की अकेली बहू होंगी दीपिका पादुकोण, जानिए रणवीर सिंह के परिवार में है और कौन-कौन?

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding, Deepveer Marriage: फिल्म अभिनेत्री और दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी होने में एक दिन बचा है. दीपवीर के चाहने वाले सभी फैन्स उनकी शादी को लेकर उत्साहित हैं. एक दिन बाद दीपिका पादुकोण भवनानी परिवार की अकेली बहू बन जाएंगी. दीपिका की ससुराल में रणवीर के अलावा उनके सास और ससुर हैं. रणवीर की एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: Know Full Details about Deepika Padukone inlaws house Bhavnani family
  • November 13, 2018 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर हर कोई एक्साइटेड है. इटली के लेक कोमो शहर में शादी करने गए दीपिका और रणवीर की वेडिंग की एक-एक बात सामने आ रही है. चाहे शादी में सब्यसाची के डिजाइन किए गए ड्रेस की पहनने की बात हो या फिर शादी के मौके पर स्पेशल केक और मिठाइयां तैयार करने वाले स्वीटजरलैंड से आए स्पेशल सेफ की बात हो. अब जब दीपवीर की शादी होने में 1 दिन बचा है तो आइए हम आपको बताते हैं कि दीपिका पादुकोण की ससुराल में कौन-कौन हैं?

दीपिका पादुकोण के होने वाले पति रणवीर का पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी है. 6 जुलाई 1985 को रणवीर सिंह का जन्म मुंबई के एक सिंधी परिवार में हुआ. रणवीर के पिता का नाम जगजीत सिंह भवनानी है जो एक सफल बिजनेसमैन और रियल स्टेट की दुनिया में जाना-माना नाम है. जिस समय रणवीर सिंह फिल्मी दुनिया में अपना करियर बना रहे थे उस समय उनके पिता ने उनका कदम दर कदम साथ दिया. रणवीर की मां का नाम अंजू भवनानी है जो एक हाउसवाइफ हैं.

 

फिल्म एक्टर रणवीर सिंह की एक बड़ी बहन है जिनका नाम रितिका भवनानी है. रितिका भी पेशे से एक्ट्रेस हैं और उनकी शादी हो चुकी है. रणवीर सिंह ने कई अवसरों पर अपनी बहन रितिका के बारे में बता चुके हैं. इस प्रकार दीपिका पादुकोण भवनानी परिवार की बनने वाली अकेली बहु हैं. फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. दीपिका ने मॉडलिंग के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा.

Ranveer Singh and Deepika Padukone Wedding: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की शादी से पहले सोशल मीडिया छाए मजेदार मीम्स

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी पर फैन्स हुए भावुक, सोशल मीडिया पर दी ऐसे बधाई

Tags

Advertisement