बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी आज इटली के लेक कोमो में होगी. दीपिका रणवीर की शादी का जश्न से शुरु हो चुका है. कल मंगवार को दीपवीर की शादी की पोस्ट वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हुई. दोनों फिल्म स्टार्स की शादी दो रस्मों के मुताबिक होगी इसलिए शादी के लिए दो दिन रखे गए हैं. आज दीपिका की शादी साउथ इंडियन परम्परा के मुताबिक होगी वहीं 15 नवंबर को दीपवीर की शादी पंजाबी रस्म के मुताबिक होगी.
चार दिन तक चलने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी समारोह की शुरुआत कल मंगलवार को प्री संगीत सेरेमनी से हुई. इस मौके पर मेहमानों के लिए लजीज भोजन और बेहतरीन ड्रिंक्स की व्यवस्था की गई. इस दौरान मेहमानों पूरा ख्याल रखा गया उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन के अलावा वाइन भी परोसी गई. दीपवीर की शादी में शरीक होने गए एक मेहमान ने सोशल मीडिया पर वीडिया शेयर किया है जिसमें वह संगीत सेरेमनी के दौरान ग्लास पकड़े है जिसमें शराब नजर आ रही है.
गौरतलब है दीपिका और रणवीर की शादी कोकणी और सिंधी दो भारतीय परम्पराओं के मुताबिक होगी. इसलिए दीपवीर की शादी के बाद दो रिसेप्शन पर रखे गए हैं. दीपवीर की शादी का पहला रिसेप्शन बेंगलुरु में होगा जबकि दूसरा रिसेप्शन मुंबई में होगा. शादी के बाद रणवीर सिंह अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे. रणवीर सिंह की सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा रणवीर करण जौहर की फिल्म तख्त और जोया अख्तर की गली ब्वॉय में नजर आएंगे.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…