बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी आज इटली के लेक कोमो में होगी. दीपिका रणवीर की शादी का जश्न से शुरु हो चुका है. कल मंगवार को दीपवीर की शादी की पोस्ट वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हुई. दोनों फिल्म स्टार्स की शादी दो रस्मों के मुताबिक होगी इसलिए शादी के लिए दो दिन रखे गए हैं. आज दीपिका की शादी साउथ इंडियन परम्परा के मुताबिक होगी वहीं 15 नवंबर को दीपवीर की शादी पंजाबी रस्म के मुताबिक होगी.
चार दिन तक चलने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी समारोह की शुरुआत कल मंगलवार को प्री संगीत सेरेमनी से हुई. इस मौके पर मेहमानों के लिए लजीज भोजन और बेहतरीन ड्रिंक्स की व्यवस्था की गई. इस दौरान मेहमानों पूरा ख्याल रखा गया उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन के अलावा वाइन भी परोसी गई. दीपवीर की शादी में शरीक होने गए एक मेहमान ने सोशल मीडिया पर वीडिया शेयर किया है जिसमें वह संगीत सेरेमनी के दौरान ग्लास पकड़े है जिसमें शराब नजर आ रही है.
गौरतलब है दीपिका और रणवीर की शादी कोकणी और सिंधी दो भारतीय परम्पराओं के मुताबिक होगी. इसलिए दीपवीर की शादी के बाद दो रिसेप्शन पर रखे गए हैं. दीपवीर की शादी का पहला रिसेप्शन बेंगलुरु में होगा जबकि दूसरा रिसेप्शन मुंबई में होगा. शादी के बाद रणवीर सिंह अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे. रणवीर सिंह की सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा रणवीर करण जौहर की फिल्म तख्त और जोया अख्तर की गली ब्वॉय में नजर आएंगे.
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…