Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की संगीत सेरेमनी में मेहमानों को परोसे गए ये लजीज व्यंजन

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की संगीत सेरेमनी में मेहमानों को परोसे गए ये लजीज व्यंजन

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding, Deepveer Marriage: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी आज इटली के लेक कोमो में होने जा रही है. दीपवीर की शादी समारोह की शुरुआत मंगलवार देर रात संगीत सेरेमनी से हुई. संगीत सेरेमनी के दौरान मेहमानों को बेहतरीन व्यंजन और ड्रिंक्स परोसे गए. दीपिका पादुकोण और रणवीर ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: Guests served the finest food and drinks during pre Wedding sangeet ceremony at italy lake como
  • November 14, 2018 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी आज इटली के लेक कोमो में होगी. दीपिका रणवीर की शादी का जश्न से शुरु हो चुका है. कल मंगवार को दीपवीर की शादी की पोस्ट वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हुई. दोनों फिल्म स्टार्स की शादी दो रस्मों के मुताबिक होगी इसलिए शादी के लिए दो दिन रखे गए हैं. आज दीपिका की शादी साउथ इंडियन परम्परा के मुताबिक होगी वहीं 15 नवंबर को दीपवीर की शादी पंजाबी रस्म के मुताबिक होगी.

चार दिन तक चलने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी समारोह की शुरुआत कल मंगलवार को प्री संगीत सेरेमनी से हुई. इस मौके पर मेहमानों के लिए लजीज भोजन और बेहतरीन ड्रिंक्स की व्यवस्था की गई. इस दौरान मेहमानों पूरा ख्याल रखा गया उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन के अलावा वाइन भी परोसी गई. दीपवीर की शादी में शरीक होने गए एक मेहमान ने सोशल मीडिया पर वीडिया शेयर किया है जिसमें वह संगीत सेरेमनी के दौरान ग्लास पकड़े है जिसमें शराब नजर आ रही है.

गौरतलब है दीपिका और रणवीर की शादी कोकणी और सिंधी दो भारतीय परम्पराओं के मुताबिक होगी. इसलिए दीपवीर की शादी के बाद दो रिसेप्शन पर रखे गए हैं. दीपवीर की शादी का पहला रिसेप्शन बेंगलुरु में होगा जबकि दूसरा रिसेप्शन मुंबई में होगा. शादी के बाद रणवीर सिंह अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे. रणवीर सिंह की सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा रणवीर करण जौहर की फिल्म तख्त और जोया अख्तर की गली ब्वॉय में नजर आएंगे.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज शादी के बंधन में बंधेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, इस खास अंदाज में किया मेहमानों का स्वागत

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: मेहंदी के बाद दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह कोंकणी रिवाज के साथ आज रचाएंगे शादी

Tags

Advertisement