बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आज (14 नवंबर) और 15 नवंबर को होने वाले विवाह समारोह के लिए मेहमान इटली के लेक कोमो पहुंच चुके हैं. दोनों स्टार्स की शादी को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. लेकिन इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बड़ी खबर मिली है. बताया जा रहा है कि एंगेजमेंट सेरेमनी के दौरान रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के लिए घुटनों पर बैठ गए. अपनी होने वाली लाइफपार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए रणवीर सिंह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
हालांकि समारोह में पहुंचे मेहमानों के बारे में तो ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन इस खबर ने फैन्स को भी उत्साहित कर दिया है. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक एक-दूसके को अंगूठी पहनाने के बाद रणवीर ने दीपिका के लिए अपनी मोहब्बत का इजहार किया और एक इमोशनल स्पीच दी. इसके बाद दीपिका भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. रणवीर ने दीपिका को गले लगा लिया और उन्हें चुप कराने लगे.
मंगलवार को दीपिका और रणवीर ने कोंकणी स्टाइल- फूल मुड्डी स्टाइल में सगाई की थी. इस दौरान 40 मेहमान मौजूद थे. रिंग सेरेमनी में सभी ने बेहद सिंपल तरीके से साथ बैठकर डिनर किया. ढोल और संगीत के बीच पादुकोण और भवनानी परिवार ने बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया और रणवीर ने दीपिका के लिए फिल्म गुंडे का गाना तूने मारी एंट्री गाया. आज होने वाली शादी कोंकणी स्टाइल में होगी, जिसमें रणवीर और दीपिका एक जैसे रंगों के कपड़े पहन सकते हैं.
देखें वीडियो:
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…