Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रिंग सेरेमनी पर दीपिका पादुकोण के लिए घुटनों पर बैठकर रणवीर सिंह ने गाया यह गाना, इमोशनल हो गईं मस्तानी

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रिंग सेरेमनी पर दीपिका पादुकोण के लिए घुटनों पर बैठकर रणवीर सिंह ने गाया यह गाना, इमोशनल हो गईं मस्तानी

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: बॉलीवुड एक्टर्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. विवाह समारोह में 40 लोगों को न्योता दिया गया है. शादी से पहले हुई रिंग सेरेमनी में दीपिका के लिए रणवीर सिंह घुटनों पर बैठ गए. उन्होंने अपनी लेडी लव के लिए गाना भी गाया, जिसके बाद दीपिका इमोशनल हो गईं.

Advertisement
Deepika padukone ranveer Singh wedding, Deepika padukone ranveer Singh marriage, Deepika ranveer marriage, Deepika wedding, ranveer wedding, Deepika ranveer marriage date, Deepika ranveer wedding photo, Deepika ranveer marriage photos, bollywood news, bollywood gossip, india news
  • November 14, 2018 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आज (14 नवंबर) और 15 नवंबर को होने वाले विवाह समारोह के लिए मेहमान इटली के लेक कोमो पहुंच चुके हैं. दोनों स्टार्स की शादी को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. लेकिन इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बड़ी खबर मिली है. बताया जा रहा है कि एंगेजमेंट सेरेमनी के दौरान रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के लिए घुटनों पर बैठ गए. अपनी होने वाली लाइफपार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए रणवीर सिंह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

हालांकि समारोह में पहुंचे मेहमानों के बारे में तो ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन इस खबर ने फैन्स को भी उत्साहित कर दिया है. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक एक-दूसके को अंगूठी पहनाने के बाद रणवीर ने दीपिका के लिए अपनी मोहब्बत का इजहार किया और एक इमोशनल स्पीच दी. इसके बाद दीपिका भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. रणवीर ने दीपिका को गले लगा लिया और उन्हें चुप कराने लगे.

मंगलवार को दीपिका और रणवीर ने कोंकणी स्टाइल- फूल मुड्डी स्टाइल में सगाई की थी. इस दौरान 40 मेहमान मौजूद थे. रिंग सेरेमनी में सभी ने बेहद सिंपल तरीके से साथ बैठकर डिनर किया. ढोल और संगीत के बीच पादुकोण और भवनानी परिवार ने बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया और रणवीर ने दीपिका के लिए फिल्म गुंडे का गाना तूने मारी एंट्री गाया.  आज होने वाली शादी कोंकणी स्टाइल में होगी, जिसमें रणवीर और दीपिका एक जैसे रंगों के कपड़े पहन सकते हैं.  

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: सगाई के बाद परिवार के संग जमकर थिरके रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, आज होगी शादी

Ranveer Singh Deepika Padukone wedding: रणवीर सिंह का है कपूर खानदान से करीबी रिश्ता, दीपिका पादुकोण की बहन हैं गोल्फर

देखें वीडियो:

Tags

Advertisement