Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: फराह खान ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी पर दिया ये खास तोहफा

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: फराह खान ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी पर दिया ये खास तोहफा

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding, Deepveer Marriage: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी पर बॉलीवुड सहित हजरों फैन्स उन्हें शादी के बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर फिल्म निर्देशक फराह खान ने दीपवीर को शादी पर खास तोहफा दिया है. 14 नवंबर को दीपिका-रणवीर ने इटली के लेक कोमो में साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की. आज उनकी शादी सिंधी परम्परा के मुताबिक होगी.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: Farah Khan presents to Ranveer Singh and Deepika Padukone a personalised gift
  • November 15, 2018 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

 

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका और रणवीर सिंह को शादी के बाद बॉलीवुड की हस्तियों के अलावा उनके फैन्स की तरफ से बधाइयों का तांता लगा है. हर कोई खास अंदाज में इन दोनों स्टार को बधाइयां दे रहा है. वहीं फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने दीपवीर को शादी पर खास गिफ्ट दिया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर को दक्षिण भारतीय परम्परा के मुताबिक इटली के लेक कोमो में शादी की. दीपिका और रणवीर की शादी दो भारतीय परम्पराओं के अनुसार हो रही है. आज दीपवीर की शादी सिंधी रीति-रिवाज से होगी.

हालांकि शादी की कोई तस्वीर अब तक सामने नहीं आई है लेकिन फराह खान ने रणवीर दीपिका को उनकी शादी में जो तोहफा दिया है उसकी तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. ये खास तोहफा क्ले से हैंड स्ट्रक्चर का मोमेंटो है जोकि दीपवीर के प्यार का प्रतीक. तस्वीर में दोनों के साथ क्ले आर्टिस्ट भावना जसरा भी हैं. इस क्ले आर्ट में दो हाथ एक दूसरे को पकड़े नजर आ रहे हैं. क्ले द्दारा तैयार किया गया ये हाथ दीपिका और रणवीर के हाथ जैसा है. इस खास तोहफे को फराह खान ने दीपवीर को गिफ्ट किया है. हाल ही में दीपिका और रणवीर फराह खान को शादी के रिसेप्शन का निमंत्रण देने उनके घर मुंबई पहुंचे थे.

https://www.instagram.com/p/BqLSDL4Arei/?fbclid=IwAR2x3zNowl_rkpUcS0nGEngYM-lDqyojcD3mu9Yu-9ZM3FFPCfTNs2jNSCo

आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी पर किसी भी बॉलीवुड हस्ती को इनवाइट नहीं किया. 28 नवंबर को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में दीपिका और रणवीर ने करण जौहर, फराह खान, संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान को निमंत्रण दिया है. जाहिर है दीपिका और रणवीर की शादी के तीन रिसेप्शन होंगे पहला बेंगलुरु में दूसरा मुंबई में होगा. इसके बाद 1 दिसंबर को शादी की भव्य पार्टी दी जाएगी.

Deepika Padukone Ranveer Singh wedding photos: सामने आए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के कई फोटो, इस लुक में नजर आए दुल्हन के पिता प्रकाश पादुकोण

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज सिंधी रिवाज से शादी करेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, इन रस्मों के बाद बनेंगे हमसफर

Tags

Advertisement