बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में शादी करने जा रहे हैं. संगीत और मेंहदी सेरेमनी की शुरूआत हो चुकी है. दीपिका और रणवीर के परिवार और सभी करीबी इटली पहुंच चुके हैं. इस शादी को रोयल बनाने के लिए काफी खास तैयारियां की गई हैं. बॉलीवुड में चल रही चर्चा पर भरोसा करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी का बजट करीब 100 करोड़ रुपए हो सकता है.जी हां रणवीर और दीपिका की शादी बॉलीवुड की सबसे मंहगी शादी होने जा रही है. आइए जानते हैं दोनों की शादी का अनुमानित बजट.
बॉलीवुड में चल रही चर्चाओं के अनुसार, इस शादी में सबसे ज्यादा अधिक खर्चा वेन्यू और वेडिंग प्लानर पर किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सिर्फ इन दो चीजों का खर्च करीब 30 करोड़ हो सकता है. वहीं करीब 15 से 20 करोड़ रुपए इस शादी के लिए ली गई ज्वैलरी पर खर्च किया गया है जो दीपिका की सुंदरता बढ़ाने के लिए तैयार है. साथ ही शादी में दोनों की ड्रेस, डिजाइनर और इससे जुड़ी चीजों का खर्चा करीब 10- 15 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. वहीं गेस्ट की सुविधाओं और यात्रा पर भी करीब 5 करोड़ का खर्च का अनुमान लगाया गया है.
वहीं खाने को लेकर भी शादी में खास तैयारियां की गई हैं. यहां तक की मेहमानों की टेबल पर लगने वाले चम्मच प्लेट भी इंटरनेशनल ब्रांड वर्साचे की सर्व की जाएंगी. ऐसे में पूरी शादी के कई दिनों के फंक्शन के खाने पर भी 5 से 10 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. वहीं शादी के बाद मेहमानों को भी काफी खास गिफ्ट दिए जाएंगे जिनका अनुमानित खर्चा भी करीब 5 करोड़ बताया जा रहा है. शादी के बाद रणवीर और दीपिका देश के तीन शहरों में ग्रांड रिसेप्शन देंगे जिसका खर्चा भी करीब 10 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं चर्चा है की शादी के बाद दोनों हनीमून पर जाएंगे, जहां इनका खर्च 5 से 10 करोड़ आ सकता है.
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…