Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Destination: कोमो झील नहीं इस खूबसूरत विला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रचाएंगे शादी, देखें फोटो

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Destination: कोमो झील नहीं इस खूबसूरत विला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रचाएंगे शादी, देखें फोटो

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Destination: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द शादी करने जा रहे हैं. ऐसे में उनकी वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे वे गलत निकले हैं. आइये हम आपको उनकी वेडिंग की असली डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं.

Advertisement
ranvir singh deepika padukone
  • November 1, 2018 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के जाने माने कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस साल 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. चूंकि उनकी शादी को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं, इंटरनेट पर पहले से ही इस शादी को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार इटली में शादी होने जा रही है. ऐसे में हर कोई यह मान रहा है शादी कोमो लेक नजदीक होगी. लेकिन अब खबर है कि असल में कोमो झील वो जगह है ही नहीं, बल्कि जहां शादी होनी है उस जगह को विला डेल बालबिनेलो कहा जाता है. ये विला इटली के कोमो प्रांत में स्थित है और यह लेक कोमो से अलग है. अपने टेरेस वाले बगीचों के लिए प्रसिद्ध, ये विला लेमो कोमो की दक्षिण-पश्चिम शाखा के पश्चिमी किनारे पर है.

खैर, इतनी ही नहीं है जो इस विला को खास बनाता है. ये विला सिर्फ भव्य विवाह के लिए प्रसिद्ध नहीं है बल्कि हॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग के लिए भी ये प्रसिद्ध है. इस जगह पर कई फिल्मों की शूटिंग की गई है. 1995 से अब तक कई बड़ी फिल्में यहां शूट की गई हैं. यहां हम आपको उस जगह की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी रचा सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/BmLz6FGAUZq/

https://www.instagram.com/p/BkfuoA7Fmg_/

https://www.instagram.com/p/BOFbSn2Anku/

https://www.instagram.com/p/BiCJR3BgAkV/

https://www.instagram.com/p/BlOXQSQglIv/

विला शानदार है. निश्चित रूप से आप इसकी सुंदरता को देखने के बाद सो नहीं पाएंगे. फिलहाल शादी की तैयारियां जोर पर हैं. क्योंकि शादी का दिन सिर्फ कुछ दिन दूर है. प्री-वेडिंग का काम 10 नवंबर से शुरू हो जाएगा.

Priyanka Chopra Nick Jonas and Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा निक जोनास की शादी को लेकर तनाव में हैं डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी, क्या ये है वजह?

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रॉयल होगी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी, खाने की टेबल पर होंगे वर्साचे ब्रांड के प्लेट-चम्मच

Tags

Advertisement