बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 14-15 नवंबर को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इटली में शादी करने जा रहे हैं. शादी से एक दिन पहले लेक कोमो स्थित वेन्यू पर संगीत और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है. रणवीर और दीपिका को लोगों ने बधाइयां और गिफ्ट भेजने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में एक आर्टिस्ट फैन ने दोनों की बेहद खूबसूरत पोर्ट्रेट पेंटिंग तोहफे के रूप में तैयार की है. पेंटिग काफी ज्यादा सुंदर है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका की शादी बॉलीवुड की सबसे रॉयल शादी बनने जा रही है. इसको लेकर काफी खास तैयारियां की जा रही हैं. शादी के वेन्यू लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो की फूलों की सजावट के लिए माली भी फ्लोरेंस से बुलाए गए हैं. वहीं मेहमानों के लिए खाने के विशेष इंतजाम किए गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें मेहमानों को खाने के टेबल पर सर्व होने चम्मच प्लेट भी मशहूर इंटरनेशनल ब्रांड वर्साचे की सर्व की जाएंगे.
गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर की शादी का वेन्यू किसी राज महल से कम नहीं है. दोनों की शादी प्लानर वंदना मोहन ने शादी के लिए इस विला को बुक कराया है. इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्पेशल सजावट की जा रही है. बता दें कि रणवीर और दीपिका की शादी सिंधी और कोंकणी रिवाजों की अनुसार होंगे. शादी के बाद भारत के बेंगलुरु और मुंबई में रिसेप्शन देगा.
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…
नएवर्ष 2025 के लिए बाबा वेंगा ने एक डरावानी भविष्यवाणी की है। जिसमे उन्होंने बताया…
नूडल्स को चाऊमीन के तौर पर खाया जाता है. लेकिन जब इसे तला जाता है…
सोशल मीडिया पर लोगों को झगड़े के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो…
साइनस नाक से जुड़ी एक समस्या है जिसमें नाक के आस-पास सूजन आ जाती है…
नई दिल्ली: नाबालिग के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे…