बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर को कोंकणी रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जहां दीपिका पादुकोम रेड और गोल्ड साड़ी पहने नजर आई. वहीं रणवीर सिंह सफेद धोती-कुर्ते में नजर आए. दोनों 15 नवंबर को सिंधी रिवाज से एक बार फिर इटली के लेक कोमो में शादी करेंगे. दुनिया भर से दीपवीर के फैंस और बॉलीवुड सितारें दोनों को शादी की बधाईयां दे रहे है.
एक तरफ जहां फैन्स दोनों की शादी की पहली फोटो देखने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दीपिका के चचेरे भाई अमित पादुकोण ने दोनों को ट्विटर पर बधाई देकर रणवीर सिंह का पादुकोण फैमिली में स्वागत किया है. हालांकि उन्होंने शादी से कोई फोटो शेयर नहीं की, लेकिन दीपिका और रणवीर की पहली फिल्म, राम लीला से उन्होंने एक gif पोस्ट किया. इसके साथ, उन्होंने कैप्शन में लिखा- दो सबसे प्यारे, खूबसूरत इंसानो की फेयरीटेल. रणवीर सिंह परिवार में आपका स्वागत है.
दीपिका आज पहले से कहीं ज्यादा खुश नजर आ रही हैं. इस ट्वीट के बाद से रणवीर-दीपिका के फैंस अब इनकी फोटो का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे दोनों एक साथ अपनी शादी की पहली फोटो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करेंगे. बता दें, कोंकणी रिवाज से शादी के दौरान मंडप की ओर जाते हुए सिंगर शुभा मुद्गल ने दीपिका पादुकोण के लिए ठुमरी गाई जिसे सुन दीपिका के आंखों से आंसू छलक आए.
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…