Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर को कोंकणी रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. शादी के तुरंत बाद दीपिका पादुकोण के चचेरे भाई अमित पादुकोण ने रणवीर सिंह का पादुकोण परिवार में स्वागत करते हुए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि दीपिका को इससे पहले खुश उन्होंने आज तक नहीं देखा.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर को कोंकणी रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जहां दीपिका पादुकोम रेड और गोल्ड साड़ी पहने नजर आई. वहीं रणवीर सिंह सफेद धोती-कुर्ते में नजर आए. दोनों 15 नवंबर को सिंधी रिवाज से एक बार फिर इटली के लेक कोमो में शादी करेंगे. दुनिया भर से दीपवीर के फैंस और बॉलीवुड सितारें दोनों को शादी की बधाईयां दे रहे है.
एक तरफ जहां फैन्स दोनों की शादी की पहली फोटो देखने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दीपिका के चचेरे भाई अमित पादुकोण ने दोनों को ट्विटर पर बधाई देकर रणवीर सिंह का पादुकोण फैमिली में स्वागत किया है. हालांकि उन्होंने शादी से कोई फोटो शेयर नहीं की, लेकिन दीपिका और रणवीर की पहली फिल्म, राम लीला से उन्होंने एक gif पोस्ट किया. इसके साथ, उन्होंने कैप्शन में लिखा- दो सबसे प्यारे, खूबसूरत इंसानो की फेयरीटेल. रणवीर सिंह परिवार में आपका स्वागत है.
https://www.youtube.com/watch?v=bD1gepaUZms
दीपिका आज पहले से कहीं ज्यादा खुश नजर आ रही हैं. इस ट्वीट के बाद से रणवीर-दीपिका के फैंस अब इनकी फोटो का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे दोनों एक साथ अपनी शादी की पहली फोटो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करेंगे. बता दें, कोंकणी रिवाज से शादी के दौरान मंडप की ओर जाते हुए सिंगर शुभा मुद्गल ने दीपिका पादुकोण के लिए ठुमरी गाई जिसे सुन दीपिका के आंखों से आंसू छलक आए.
Magical week, steeped purely in love. Fairy-tale union of the two most kind, beautiful souls. @RanveerOfficial Welcome to the fam! you've dethroned me as filmiest, but I'll cope 😉🤗 @deepikapadukone Never seen you happier; you deserve no less! 😘 #ladkiwale #DeepVeerKiShaadi pic.twitter.com/RaT86A9QXw
— Amit Padukone (@APadukone) November 14, 2018
@deepikapadukone "Congratulations" won't do justice, in celebrating the union of the 2 sweetest people on Earth! But I think a hug is in order 🤗 #MadeForEachOther #RelationshipGoals #FamilyHug #DeepikaAndRanveer pic.twitter.com/1OLW8oHIQv
— Amit Padukone (@APadukone) October 21, 2018
https://www.instagram.com/p/BqKg29EBwO3/
https://www.instagram.com/p/BqKVsKLhz9o/
https://www.instagram.com/p/BqKeoARju8X/
https://www.instagram.com/p/BqKjmQ7jnS5/
https://www.instagram.com/p/BqKg3mcHdur/
https://www.instagram.com/p/BqKjwfiBzpj/
https://www.instagram.com/p/BqKE6WTDV0p/