बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की डेट घोषणा करते ही सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है. दोनों ने एक साथ सोशल मीडिया के जरिए 14-15 नवंबर 2018 को अपनी वेडिंग डेट अनाउंस की. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह न केवल एक साथ अच्छे कपल के तौर पर देखे जाते हैं, बल्कि इंडस्ट्री में अपनी हिट फिल्मों के जरिए दोनों को पावर कपल भी माना जाता है. दोनों अभिनेता ने बॉलीवुड को एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर साबित किया है वो एक दूसरे के लायक है.
दोनों की अगर कमाई की बात करें, तो फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट के अनुसार, 2017 में, दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति 102 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण की सालाना इनकम 21 करोड़ रुपए है. जबकि रणवीर सिंह की कुल संपत्ति 10 डॉलर है. शादी के बाद दोनों करीब 238 करोड़ की संपत्ति के मालिक बनेंगे. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही अपनी फिल्मों से अच्छी कमाई करते हैं.
फिल्म पद्मावत के लिए दीपिका पादुकोण ने अपने रोल के लिए 11 करोड़ की मोटी फीस वसूली थी. रिपोर्टों का दावा है कि उनकी आधी से ज्यादा कमाई ब्रांड प्रमोशन के दौरान कमाई गई है. दोनों ही ढे़र सारे ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं. पिंकविला के अनुसार, दीपिका पादुकोण एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए 5 करोड़ रुपये से 7 करोड़ रुपये के बीच लेती है. शादी करने के बाद, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बड़ा ब्रांड बनने की उम्मीद है जिसके बाद उनकी ब्रांड के जरिए होने वाली कमाई के बढ़ने की भी उम्मीद है.
ydney Cricket Ground: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे…
वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं.…
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच…
इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फेरारी…
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने साफ कर दिया है कि शेख हसीना…
सीमा पार अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों ने भाजपा को ऐसे समय में समर्थन जुटाने का…