Deepika Padukone- Ranveer Singh Wedding: एक्टर्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की डेट सामने आते ही दोनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे है. 14-15 नवंबर 2018 को इनकी शादी की डेट के अलावा अब दोनों की कुल संपत्ति भी फैंस को शॉक कर रही है. खबर है कि, शादी के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कुल 238 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन जाएंगे. जिसमें से ज्यादातर हिस्सा दोनों के ब्रांड प्रमोशन के दौरान आता है. शादी के बाद दोनों की ब्रांड वेल्यू भी बढ़ने की उम्मीद है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की डेट घोषणा करते ही सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है. दोनों ने एक साथ सोशल मीडिया के जरिए 14-15 नवंबर 2018 को अपनी वेडिंग डेट अनाउंस की. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह न केवल एक साथ अच्छे कपल के तौर पर देखे जाते हैं, बल्कि इंडस्ट्री में अपनी हिट फिल्मों के जरिए दोनों को पावर कपल भी माना जाता है. दोनों अभिनेता ने बॉलीवुड को एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर साबित किया है वो एक दूसरे के लायक है.
दोनों की अगर कमाई की बात करें, तो फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट के अनुसार, 2017 में, दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति 102 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण की सालाना इनकम 21 करोड़ रुपए है. जबकि रणवीर सिंह की कुल संपत्ति 10 डॉलर है. शादी के बाद दोनों करीब 238 करोड़ की संपत्ति के मालिक बनेंगे. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही अपनी फिल्मों से अच्छी कमाई करते हैं.
फिल्म पद्मावत के लिए दीपिका पादुकोण ने अपने रोल के लिए 11 करोड़ की मोटी फीस वसूली थी. रिपोर्टों का दावा है कि उनकी आधी से ज्यादा कमाई ब्रांड प्रमोशन के दौरान कमाई गई है. दोनों ही ढे़र सारे ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं. पिंकविला के अनुसार, दीपिका पादुकोण एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए 5 करोड़ रुपये से 7 करोड़ रुपये के बीच लेती है. शादी करने के बाद, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बड़ा ब्रांड बनने की उम्मीद है जिसके बाद उनकी ब्रांड के जरिए होने वाली कमाई के बढ़ने की भी उम्मीद है.