बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की शादी होने में 2 दिन बाकी हैं. दीपिका रणवीर शादी करने के लिए इटली पहुंच गए हैं. खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिश्तेदार और बेहद करीबी लोग भी इटली पहुंच चुके हैं. दीपिका पादुकोण ओर रणवीर सिंह की शादी इटली के लेक कोमो के विला डेल बालबीएनलो में होगी. रणवीर और दीपिका की शादी जिस विला डेल बालबीएनलो में होगी वहां का एक रात का खर्च 8 से 10 रुपये हैं.
इटली का लेक कोमो स्थित विला डेल बालबीएनलो काफी महंगा है. यहां पर दुनिया के गिने चुने लोग ही शादी करने आते हैं. विला डेल बालबीएनलो में ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी होगी. यहां पर एक रात का खर्च 8 से 10 लाख रुपये है. इटली का लोक कोमो 10 हजार साल पुराना है. विला डेल बालबीएनलो दुनिया में शादी करने की सबसे खास जगह मानी जाती है. इस विला का दृश्य बहुत ही अद्भुत है. ये विला खासकर अपने बगीचों के लिए मशहूर है.
गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर की शादी 14 और 15 नवंबर को होगी. 14 नवंबर को शादी साउथ इंडियन परंपरा के अनुसार होगी वहीं 15 नवंबर को दीपिका और रणवीर की शादी पंजाबी परम्परा के के मुताबिक होगी. दीपिका की शादी का ड्रेस मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है. इससे पहले जब दीपिका के घर नंदी पूजा हुई थी तो उस भी दीपिका ने सब्यसाची की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनीं थी.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…