Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: इटली के लेक कोमो में होगी दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह की शादी, हर रात का किराया 10 लाख रुपये

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: इटली के लेक कोमो में होगी दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह की शादी, हर रात का किराया 10 लाख रुपये

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: फिल्म एक्टर रणवीर सिंह और फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की शादी होने में 2 दिन बाकी हैं. दीपिका और रणवीर सहित उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी मित्र इटली पहुंच चुके हैं. रणवीर और दीपिका के इटली के लेक कोमो के विला डेल बालबीएनलो में शादी होगी. इस विला का एक रात का किराया 10 लाख रुपये है.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: Deepika Padukone and Ranveer Singh wedding venue Lake Como cost 8 to 10 lakh per night
  • November 12, 2018 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की शादी होने में 2 दिन बाकी हैं. दीपिका रणवीर शादी करने के लिए इटली पहुंच गए हैं. खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिश्तेदार और बेहद करीबी लोग भी इटली पहुंच चुके हैं. दीपिका पादुकोण ओर रणवीर सिंह की शादी इटली के लेक कोमो के विला डेल बालबीएनलो में होगी. रणवीर और दीपिका की शादी जिस विला डेल बालबीएनलो में होगी वहां का एक रात का खर्च 8 से 10 रुपये हैं.

इटली का लेक कोमो स्थित विला डेल बालबीएनलो काफी महंगा है. यहां पर दुनिया के गिने चुने लोग ही शादी करने आते हैं. विला डेल बालबीएनलो में ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी होगी. यहां पर एक रात का खर्च 8 से 10 लाख रुपये है. इटली का लोक कोमो 10 हजार साल पुराना है. विला डेल बालबीएनलो दुनिया में शादी करने की सबसे खास जगह मानी जाती है. इस विला का दृश्य बहुत ही अद्भुत है. ये विला खासकर अपने बगीचों के लिए मशहूर है. 

गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर की शादी 14 और 15 नवंबर को होगी. 14 नवंबर को शादी साउथ इंडियन परंपरा के अनुसार होगी वहीं 15 नवंबर को दीपिका और रणवीर की शादी पंजाबी परम्परा के के मुताबिक होगी. दीपिका की शादी का ड्रेस मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है. इससे पहले जब दीपिका के घर नंदी पूजा हुई थी तो उस भी दीपिका ने सब्यसाची की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनीं थी.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की शादी के चलते इस सप्ताह पर्यटकों के लिए बंद रहेगा इटली का लेक कोमो विला

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का मेन्यू, पंजाबी खाने के साथ-साथ मिलेगी साउथ इंडियन डिश

Tags

Advertisement