बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. दोनों मीडिया और अन्य लोगों की नजरों से दूर इटली में शादी रचा रहे हैं. जहां सिर्फ उनके कुछ करीबी लोग ही उनके साथ होंगे. शादी की रस्में 12 नवंबर से ही शुरु हो चुकी हैं जब रणवीर और दीपिका के मेहमानों का स्वागत एक हाथ से लिखे गए नोट से अनोखे अंदाज में किया गया.
शादी में दोनों ही सब्यसाची की डिजाइन किए हुए आउटफिट ही पहनेंगे. 14 तारीख को कोंकणी स्टाइल में जबकि 15 को सिंधी स्टाइल में शादी होनी है. खबर है कि दोनों ही दिन ये जोड़ा सब्यसाची की डिजाइन आउटफिट ही पहनेगा. बता दें कि सब्यसाची खुद भी इस शादी में पहुंचे हैं और वे दुल्हा और दुल्हन के पूरे लुक का ख्याल खुद रखेंगे. हालांकी दीपिका और रणवीर ने शादी ने कुछ गिने चुने लोगों को ही शादी में बुलाया है. लेकिन बाद में दोनों भी भारत लौटकर रिसेप्शन का आयोजन करेंगे.
शादी के निजी रखने की इच्छा के साथ ये जोड़ा नहीं चाहता कि उनकी शादी की तस्वीरें उनकी इजाजत के बिना बाहर जाएं. ऐसे में शादी के वेन्यू पर सुरक्षा के तीन स्तरीय इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि इस शादी के बाद इसी साल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी भी होनी है. इसके लिए भी तैयारियां जोर पर हैं.
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…