Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज शादी के बंधन में बंधेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, इस खास अंदाज में किया मेहमानों का स्वागत

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज शादी के बंधन में बंधेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, इस खास अंदाज में किया मेहमानों का स्वागत

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों ने शादी के आयोजनों में इटली पहुंचे मेहमानों का काफी खास अंदाज में स्वागत किया. आइये हम आपको बताते हैं उनका ये खास अंदाज.

Advertisement
deepika ranveer 1
  • November 14, 2018 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. दोनों मीडिया और अन्य लोगों की नजरों से दूर इटली में शादी रचा रहे हैं. जहां सिर्फ उनके कुछ करीबी लोग ही उनके साथ होंगे. शादी की रस्में 12 नवंबर से ही शुरु हो चुकी हैं जब रणवीर और दीपिका के मेहमानों का स्वागत एक हाथ से लिखे गए नोट से अनोखे अंदाज में किया गया.

शादी में दोनों ही सब्यसाची की डिजाइन किए हुए आउटफिट ही पहनेंगे. 14 तारीख को कोंकणी स्टाइल में जबकि 15 को सिंधी स्टाइल में शादी होनी है. खबर है कि दोनों ही दिन ये जोड़ा सब्यसाची की डिजाइन आउटफिट ही पहनेगा. बता दें कि सब्यसाची खुद भी इस शादी में पहुंचे हैं और वे दुल्हा और दुल्हन के पूरे लुक का ख्याल खुद रखेंगे. हालांकी दीपिका और रणवीर ने शादी ने कुछ गिने चुने लोगों को ही शादी में बुलाया है. लेकिन बाद में दोनों भी भारत लौटकर रिसेप्शन का आयोजन करेंगे.

शादी के निजी रखने की इच्छा के साथ ये जोड़ा नहीं चाहता कि उनकी शादी की तस्वीरें उनकी इजाजत के बिना बाहर जाएं. ऐसे में शादी के वेन्यू पर सुरक्षा के तीन स्तरीय इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि इस शादी के बाद इसी साल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी भी होनी है. इसके लिए भी तैयारियां जोर पर हैं.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: यहां हुई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मेहंदी सेरेमनी, आज एक-दूसरे के हो जाएंगे राम-लीला

Ranveer Singh Deepika Padukone wedding: रणवीर दीपिका की शादी में सुबह 9 बजे लेक कोमो पहुंचेंगे संजय लीला भंसाली, शाहरुख और फराह खान

Tags

Advertisement