Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: सफेद फूलों और झूमर से सजा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का वेन्यू, देखें फोटो

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: सफेद फूलों और झूमर से सजा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का वेन्यू, देखें फोटो

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: फिल्म राम लीला से शुरू हुई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लवस्टोरी आखिरकार 14 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधकर पूरी हुई. दोनों हमेशा के लिए एक हो गए है. कोंकणी रिति रिवाज से दोनों इटली के लेक कोमो के पास शादी के बंधन में बंधे. फैंस अपनी फेवरेट जोड़ी को बधाईयां देने में जुट गई हैं लेकिन उनको दीपवीर की शादी की पहली फोटो का भी खासा इंतजार है. उससे पहले दोनों की शादी के वेन्यू की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
deepika padukone and ranveer singh are now officially married, wedding venue photos are just wow
  • November 14, 2018 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए है. दोनों की पारंपरिक कोंकणी रिति-रिवाज से इटली के लेक कोमो के पास शादी हुई. दोनों की इस शादी में केवल कुछ करीबी दोस्तों और परिवार ही शामिल हुए थे. अब फैंस को इनकी शादी की पहली फोटो का बेसब्री से इंतजार है. उससे पहले दोनों की शादी के वेन्यू की फोटो सामने आ गई है. सफेद और गुलाबी फूलों से सजा दीपवीर की शादी का वेन्यू काफी खूबसूरत नजर आ रहा है.

फूलों के झूमर और खाने की टेबल को भी ब्लू और गोल्ड प्लेटेड कुर्सियों के साथ सजाया गया है. दीपिका पादुकोण को प्रकृति और फूलों से खास लगाव है, और उनके इस लगाव को देखते हुए पूरे मंडप और उसके आस पास की जगह को फूलों से भर दिया गया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की इस में चमकदार सजावट को देख दीपवीर के साथ साथ फैंस शायाद ही इसे कभी भूल पाएंगे. दोनों की शादी के खूबसूरत मंडप की तस्वीर भी सामने आ गई है.

6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका रणवीर ने 21 अक्टूबर को अपनी शादी की आधाकारिक घोषणा की. दोनों की शादी की खबर सुन फैंस काफी उतावले हो गए हैं और अब इनकी शादी की फोटो का इंतजार कर रहे है. दीपिका और रणवीर के खास दोस्त करण जौहर ने ट्विटर पर दोनों को शादी की बधाई दे दी है. करण जौहर खास तौर पर इटली में दीपवीर की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे है.

https://www.instagram.com/p/BqKGKjGBvaY/

https://www.instagram.com/p/BqKCP9wA5BY/

Deepika Padukone Ranveer Singh wedding LIVE Updates: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधने में बंधे, एक हुई दीपवीर की जोड़ी

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की शादी का न्योता ना मिलने पर नाराज हुए फूफा अनिल कपूर

Tags

Advertisement