बॉलीवुड डेस्क मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने आखिरकार शादी रचा ली है. ऐसे में अब इंतजार है कि दोनों भारत आकर कब और कहां रिसेप्शन का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को कोंकण रिवाज से हुई शादी के बाद आज सिंधि स्टाइल में शादी होनी है. खबर थी कि 28 नवंबर को बॉलीवुड के लोगों के लिए रिसेप्शन होना था लेकिन अब जानकारी है कि इस दिन सिर्फ रणवीर के परिवार के लिए रिसेप्शन होगा. वहीं बॉलीवुड के लिए 1 दिसंबर को रिसेप्शन होना है. इस इंतजाम में कुल 1 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. रिसेप्शन के लिए निमंत्रण पत्र की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.
बता दें कि अब तक शादी की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है. तस्वीरें लीक न हों इसके मद्देनजर रणवीर और दीपिका ने शादी के वेन्यू के आस पास हाई सेक्योरिटी का इंतजाम किया था. बता दें कि दोनों की शादी के बाद से लोगों को उनकी तस्वीरों का इंतजार है. अब खबर है कि दोनों आज शाम को 6 बजे अपनी शादी की तस्वीरें लोगों के साथ साझा करेंगे.
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर ने बुधवार को इटली के लेक कोमो के नजदीक एक शानदार विला में शादी रचा ली. इस शादी में कुछ ही गिने चुने लोगों को मेहमान के रूप में न्यौता दिया गया था. इसी साल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की भी शादी होनी हो जिसके लिए उनके फैंस काफी उत्साहित हैं.
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…