बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का दिन आखिर आ ही गया है. 12 नवंबर से शादी की कई रस्में शुरु हुईं और 14 और 15 नवंबर को अब दोनों आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दीपिका की शादी इटली में लेकिन कोणकनी स्टाइल में हो रही है. 12 तारीख को कुल 40 खास लोगों के बीच फूल मुड्डी और सगाई की रस्म हुई. जिसके बाद करीबियों और परिवार के लोगों के लिए डिनर का आयोजन रखा गया. खबर है कि इस दौरान जहां दीपिका ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी वहीं रणवीर ब्लैक सूट में थे. इस दौरान दोनों परिवारों ने जमकर डांस भी किया.
12 तारीख को दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था- एक सगाई और दूसरा डिनर. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका और रणवीर ने कास्ट डीवी रिसार्ट के बाहर खुद ही सबका स्वागत किया. सगाई के बाद दोनों ने वहां आने के लिए लोगों का शुक्रिया किया.
बता दें कि रणवीर और दीपिका की शादी को लेकर लंबे समय से चर्चे चल रहे थे और सभी को जानकारी थी कि वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अचानकर अपनी शादी की खबर देकर दोनों ने अपने फैंस को चौंका दिया. बता दें कि इस शादी से जुड़ी अभी कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है हालांकि दोनों सितारों के फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है. शादी इटली के एक खूबसूरत विला में होगी. बता दें कि शादी के बाद अगले महीने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी करने जा रहे हैं. प्रियंका और निक राजस्थान के उदयपुर में शादी करेंगे.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…