बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज इटली में शादी रचाने जा रहे हैं. दीपवीर की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे दोनों को आर्शीवाद देने पहुंचेगे. इतना ही नहीं शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली समेत कई स्टार दीपिका-रणवीर की वेडिंग वेन्यू पर भी पहुंच चुके है. इस बीच खबर आ रही हैं कि अनिल कपूर रणवीर-दीपिका की शादी का इनविटेशन न मिलने के कारण अनिल कपूर काफी नाराज हैं. बता दें कि रणवीर सिंह के दादा और सोनम कपूर की नानी भाई बहन हैं.
दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला में छपे In.Com की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इटली में प्राइवेट शादी कर रहे हैं और शादी में उन्होंने बहुत ही कम बॉलीवुड स्टार्स को इनवाइट किया है. खबर के अनुसार रणवीर और दीपिका ने अनिल कपूर और उनके परिवार को भी अपनी शादी में इनवाइट नहीं किया है, जिससे वो नाराज हैं. यहां रणवीर-दीपिका शादी के बंधन में बंध रहे है उधर अनिल कपूर और उनकी फैमिली लंदन में छुट्टियां मना रही है.
इससे पहले खबर आई थी कि दीपवीर की शादी में सोनम कपूर को इनवाइट किया गया है. वहीं DeepVeer वेडिंग की बात करें तो दीपिका-रणवीर की शादी इटली में कोंकणी रीति-रिवाज से हो रही है. बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पिछले 6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बीच रणवीर-दीपिका ने’रामलीला’,’बाजी राव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया. खास बात यह भी है कि रणवीर-दीपिका के साथ वाली इन सभी हिट फिल्मों के निर्माता संजय लीला भंसाली ही रहे हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…